Nothing CMF Phone 1 : आपको इस आर्टिकल में नथिंग सीएमएफ फ़ोन 1 के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि Nothing CMF Phone 1 के क्या स्पेसिफिकेशन है। और इसके साथ ही CMF Phone 1 launch date in India , Nothing cmf phone 1 price in india, nothing cmf phone 1 specifications, आदि प्रकार के आपके सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में बता देंगे जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि यह फोन आपके लिए सूटेबल होगा या फिर नहीं होगा।
सीएमएफ फोन 1 क्या है?
नथिंग का एक और नया मॉडल अब जल्द ही लांच होने वाला है जिसे Nothing CMF Phone 1 नाम दिया है। इसी मोबाइल फोन के बारे में सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
Read Also… tecno camon 30 pro 5g Full specifications Review in Hindi
nothing cmf phone 1 specifications
Display : इस मोबाइल फोन में Amoled Display मिलेगी। जिसमें 800 nits (typ), 2000 nits (peak) ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। यह एक 6.7 inches की बड़ी डिस्प्ले होने वाली है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 होगा।
Plateform: Nothing के इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) chipset के साथ OS Android 14 मिलने वाला है। इसमें CPU Octa-core ( 4×2.0 GHz Cortex-A55 , 4×2.5 GHz Cortex-A78 ) लगा हुआ है। GPU – Mali-G615 MC2 के साथ यह मोबाइल फोन लॉन्च होगा।
MAIN CAMERA : इस मोबाइल फोन में आपको dual कैमरा मिलता है जिसमें जिसमें प्रकाश 50 MP पिक्सल का Wide कैमरा और 2MP का depth कैमरा मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैशलाइट मिलेगी। इस मोबाइल फोन में HDR, panorama जैसे कैमरा फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। इस मोबाइल फोन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग 4k @30fps, 1080@30fps तक कर सकते हैं।
SELFIE CAMERA : 16 MP wide फ्रंट कैमरा के साथ यह स्मार्टफोन आने वाला है। जिसमें 1080@30fps तक video रिकॉर्ड कर सकते हैं।
BATTERY: इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जो कि आपको एक काफी अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्ज मिलेगा। चार्ज करने के लिए USB टाइप C केबल मिलेगी।
Read Also… Poco F6 Pro Specification in Hindi, launch date in india
nothing cmf phone 1 features and specifications
यह एक 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन होगा इसमें fingerprint ( power button) sensor हो सकता है।
इसके अलावा दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले सभी प्रकार के सेंसर wifi, ब्लूटूथ, gps सभी प्रकार के sensor मिलेंगे।
इसके साथ ही इसमें Doual neno sim slot मिलेगा SD कार्ड के बारे में अभी तक कोई कंफर्म डिटेल नहीं है कि इसमें एसडी कार्ड का slot होगा या फिर नहीं।
इस मोबाइल फोन में 3.5 Mm Jack नहीं दिया जा रहा है। एयर फोन लगाने के लिए आपको इसमें यूएसबी टाइप सी कनवर्टर का उपयोग करना पड़ेगा या फिर यूएसबी टाइप सी एयरफोन खरीदनी पड़ेगी।
Nothing cmf phone 1 expected priceCMF
Nothing 1 दो तरह की कॉन्फ़िगरेशन लॉन्च हो सकती है। इसमें RAM 6GB + 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसकी प्राइस 15999 रुपए हो सकती है। इसके साथ ही RAM 8GB + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमतें 17999 हो सकती है। वैसे इस पर इसके बॉक्स पर जो प्राइस अंकित है वह 19,999 दिया गया है।
CMF Phone 1 flipkart
फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल फोन 10 जुलाई तक से Selling होने की संभावना है।
Nothing cmf phone 1 price in india
Nothing cmf phone 1 मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत ₹15,999 से शुरुआत हो सकती है।
CMF Phone 1 launch date in India
यह मोबाइल 8 जुलाई 2024 को लांच होने वाला है। यह नथिंग का बजट फोन होने वाला है जिसमें आपको सभी प्रकार के महत्वपूर्ण फीचर मिल जाएंगे।
nothing cmf phone 1 antutu score
इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर अभी तक उपलब्ध नहीं है जैसे ही इसको उपलब्ध होगा आपको अपडेट मिल जाएगा।
Conclusion : हमारे द्वारा आपके यहां पर दी गई Nothing CMF Phone 1 के बारे में जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
- Redmi note 15 pro max price in india flipkart, launch date, specification & features
- Mahindra BE 6E on road price – features, interior, Range & Specifications
- Redmi Note 14 pro max price in Flipkart, launch date, features & Specification
- Realme gt 7 pro price in Flipkart & Amazon, Features, launch date, full mobile specification
- New Tata Nano EV price in india, Launch date & full Specs