Ai + Nova 5G : इस वक्त स्मार्टफोन कंपनियों में नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च करने की होड लगी रहती है इसी बीच एक नई मोबाइल फोन कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन full made in india है यह मोबाइल फोन कंपनी का Ai + नाम से स्मार्टफोन कंपनी की शुरुआत हुई है यह स्मार्टफोन कंपनी बहुत ही सस्ते में मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है।
अभी के समय यह दो मोबाइल फोन 8 जुलाई को लॉन्च करने वाली है यह मोबाइल फोन Ai+ Nova 5G or Ai+ pulse 4G के नाम से लांच किया जा रहे हैं लेकिन आपको बता दे की 4,999 रुपए में लांच होने वाला मोबाइल फोन Ai+ Pulse 4G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है जबकि 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन Ai + Nova 5G 9,999 रुपए की कीमत पर लांच होने वाले हैं।
read also.. Oppo Reno 14 Pro 5g specs : features, price, launch date & Design
Ai + Nova 5G launch date
इस स्मार्टफोन को 8 जुलाई 2025 को लांच किया जाएगा फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल फोन की लिस्टिंग हो गई है अब केवल इसके लांच होने का इंतजार करें इसके बाद आपसे फ्लिपकार्ट के द्वारा घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।
Ai + Nova 5G price
Ai + Nova 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए होगी जबकि Ai+ pulse 4G स्मार्टफोन की कीमत ₹4,999 रहने वाली है।
Ai + Nova 5G Specifications
Camera : इस मोबाइल फोन में डबल कैमरा दिया जा रहा है जिसमें 50MP+8MP के साथ उपलब्ध होगा यह मोबाइल फोन वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p क्वालिटी में कर सकता है फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है।
Display : इस स्मार्टफोन में 6.79 inch की IPS डिस्प्ले दी जा रही है यह डिस्प्ले पंच होल डिस्पले होगी यह मोबाइल फोन 120Hz रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करेगा।
Os : Ai + Nova 5G मोबाइल फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा Unisoc T8200 (6nm) प्रोसेसर दिया जा रहा है यह स्मार्टफोन ज्यादा पावरफुल नहीं होगा।
read also.. vivo x200 FE : price, Camera design, features, launch date & Specifications
Storage : 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में यह मोबाइल फोन उपलब्ध होगा।
Battery : Ai + Nova 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जर भी उपलब्ध होगा।
Other : यह मोबाइल फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा साइड फिंगरप्रिंट बटन इसमें दिया जा रहा है।