HMD pulse plus : नोकिया कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन नोकिया कंपनी ने HMD pulse plus के नाम से लांच किया है यह सीरीज नोकिया कंपनी की काफी प्रचलित सीरीज है। जिसमें अलग-अलग तरह के मोबाइल फोन की लिस्ट है इस आर्टिकल में आपकोHMD pulse plus मोबाइल के बारे में सभी प्रकार के specification के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं।
hmd pulse plus review
अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं। तो उससे पहले आपको इसके मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन समझ लेना चाहिए जिससे कि आपको इस फोन के बारे में सभी डिटेल प्राप्त हो सके।
Read Also… Nothing cmf phone 1 Specification
Hmd Pulse Plus Smartphone Specification and features
Display : Nokia के hmd pulse plus मोबाइल फोन में IPS LED के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले 6. 65 इंचेज की है इसके साथ ही इसका Resolution 720×1612 साइज का एक बड़ा डिस्प्ले आपको इसमें मिल जाता है।
Back Camera : इस मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का wide camera और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। जिसकी कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसके साथ ही इसमें कैमरे का लेंस AF Auxiliary lens लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है यहां पर आप 1080@30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Network : नेटवर्क के मामले में यह मोबाइल फोन काफी बेकार है क्योंकि इस मोबाइल फोन में अभी भी 4G ही दिया गया है। इसमें 5G का ऑप्शन नहीं है। यानी इसमें केवल आप 4G इंटरनेट ही चला सकते हैं इसके अलावा इसमें GSM , HPSH भी सपोर्ट करता है
Selfie Camera : सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल ultra wide फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery : इस मोबाइल फोन में बैटरी काफी अच्छी दी है यहां पर आपको 5000 mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। जिसे चाहे तो यूजर रिप्लेस भी कर सकता है। चार्ज करने के लिए इसमें 10W का वायर चार्ज आपको मिलता है और यह टाइप C केबल के साथ आता है।
Memory : HMD pulse plus मोबाइल फोन में स्टोरेज के मामले में तीन वेरिएंट निकाले हैं जिसमें से 128GB 4GBRAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB रैम के वेरिएंट में उपलब्ध है।
Platform : यहां पर एंड्रॉयड 14 का OS मिल जाता है जो की एक काफी अच्छा os माना जाता है। इसके अलावा इसमें Unisoc T606 (12 nm) चिपसेट लगा हुआ है GPU – Mali-G57 MP1 के साथ यह मोबाइल आता है इसमें CPU- Octa-core लगा हुआ है।
Read Also… poco F6 pro specification in hindi
Body : इस मोबाइल फोन का वजन 187 ग्राम है। जैसा कि नॉर्मल मोबाइल फोन का भी इसके आसपास ही वजन होता है इसके अलावा यह मोबाइल फोन Dust and splash resistant है।
Sound : साउंड के लिए इसमें स्पीकर्स लगे हुए हैं आप चाहे तो इसमें 3.5 MM jack भी इस फोन में लगता है।
Features : इसमें आपको फिंगरप्रिंट (side-mounted ) सेंसर मिलता है इसके साथ ही इसमें proximity, accelerometer, compass जैसे सेंसर लगे हुए हैं।
Misc ; इसके अलावा इसमें रेगुलर इस्तेमाल में आने वाले सेंसर जैसे wifi, gps , radio , भी मिल जाते हैं।
conclusion: हमारे द्वारा आपके यहां पर hmd pulse plus मोबाइल फोन के बारे में जानकारी दी यह जानकारी आपको किस प्रकार की लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी इस मोबाइल के बारे में क्या राय है। आप हमें बता सकते हैं इसके साथ ही इस प्रकार की जानकारियां पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर नियंत्रण बने रहे इसके साथ ही आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में भी जुड़ सकते हैं।
I won’t BSNL Mobil what is price