गेमर्स की होगी बल्ले बल्ले IQOO लॉन्च कर रहा Dual Chipset वाला मोबाईल 2.42M+ होगा अंतुतु स्कोर iqoo neo 10

iqoo neo 10 : भारतीय बाजार में एक और जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है यह मोबाइल फोन iqoo लॉन्च करने वाला है जो की vivo का सब ब्रांड है आपको बता दे कि यह मोबाइल फोन गमर्स के लिए बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें गेमिंग के लिए extra features दिए गए हैं जो आज तक किसी भी मोबाइल फोन में नहीं दिए गए हैं इस आर्टिकल में iqoo neo 10 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iqoo neo 10 launch date

यह स्मार्ट हो 26 may 2025 को भारत में लॉन्च होगा Amazon, Flipkart or official website से इसे Pre Order के माध्यम से खरीदा जा सकता है एवं इसके लांच होने के 5 से 10 दिन के भीतर मार्केट में भी उपलब्ध हो जाएगा

read also.. oppo, vivo को धूल चटाने Sony ने लॉन्च किया sony xperia 1 vii मोबाईल एसे तगड़े फीचर्स के साथ

Display

यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले की साइज 6.78 inches दिया गया है इस मोबाइल फोन का डिस्पले टाइप 1.5k 8T LTPO AMOLED दिया गया है जिसके साथ Resolution 2800 x 1260 pixels का है जो की बहुत ही बढ़िया है।

इस मोबाइल फोन की रिफ्रेश रेट Up to 144Hz की भी जाती है वही ब्राइटनेस के बारे में बात करें तो इसकी 4500 nits peak ब्राइटनेस है यह स्मार्टफोन HDR10+ सपोर्ट करता है डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Schott Diamond Shield glass protection लगाया गया है।

OS and Processor

iqoo neo 10 5g स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 के साथ यूजर इंटरफेस FuntouchOS 15 देखने को मिलेगा यह मोबाइल फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ इसमें एक एडिशनल चिप भी लगाया गया है।

यह additional chip Q2 Gaming Chip है जो इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को maximum लेवल तक पहुंचने में मददगार साबित होगी इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर भी 2.4M+ का है iqoo neo 10 स्मार्टफोन में GPU Adreno 735 दिया गया है।

Memory and Storage

इस मोबाइल फोन में RAM के दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे 12GB or 16GB LPDDR5X RAM लगाई गई है इसके साथ ही इसकी 12 जीबी वर्चुअल रैम भी बढ़ा सकते हैं स्टोरेज ऑप्शन में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिल जाएंगे जिनमें 256gb 512 जीबी और 1TB स्टोरेज में भी यह ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां पर SD माइक्रो कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है स्टोरेज टाइप UFS 4.1 दिया जा रहा है।

Camera

iqoo neo 10 मोबाइल फोन में डुअल कैमरा दिया गया है जिनमें 50MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX921 दिया गया है इस कमरे के द्वारा 4K /60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है फोटो वीडियो के लिए अलग-अलग मोड जैसे pro mode, circle to search, Ai photo Enhance, Portrait, AI beauty जैसे मोर इस मोबाइल फोन में दिए जा रहे हैं।

read also.. Samsung का 200 MP कैमरा फोन मिल रहा केवल 9,600 मे 11 मई को ही हुआ लॉन्च Samsung Galaxy s25 Edge

Battery

यह स्मार्टफोन 7000 mAh की एक हाई कैपेसिटी बैटरी के साथ लांच होने वाला है यह मोबाइल फोन 120W wired चार्ज भी सपोर्ट करता है गेमिंग के दौरान चार्जिंग को भी बाईपास करता है कुछ स्थिति में यह चार्जर इस मोबाइल फोन की बैटरी को 25 मिनट में भी 100% कर सकता है।

Build and Design

iqoo neo 10 मोबाइल फोन का वजन 206g है इस मोबाइल फोन के बैक साइड में भी ग्लास दिया गया है इस मोबाइल फोन को IP65 रेटिंग दिया गया है इस मोबाइल फोन की एक और खास बात यह है कि इसमें ultra large vapor chamber कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Other feature

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ यह मोबाइल आएगा जिसके कारण गेमिंग की ऑडियो क्वालिटी का भी best आने वाली है इसके अलावा 3D अल्ट्रासाउंड के इन डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया गया है e सपोर्ट मोड, मॉन्स्टर मोड जैसे फीचर भी इसमें दिए गए हैं 5G कनेक्टिविटी के साथ यह मोबाइल फोन होगा nfc की सुविधा भी इसमें दी जा रही है।

read also.. धाकड़ फोन 50MP + 50MP के साथ आ रहा Oneplus 13s 5g मोबाईल Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर

iqoo neo 10 price in india

भारत में इस मोबाइल फोन की प्राइस लगभग 30,000 से 35,000 के बीच में रहेगी हालांकि वेरिएंट के हिसाब से इसकी प्राइस और भी high जाएगी लेकिन शुरुआती under 35,000 रहने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

iPhone SE 4: Specs, Features, and Price Revealed! Redmi A4 5G mobile specification in 10 point Nothing phone 2A plus specification in 10 Points vivo y300 5g specifications in 10 point Samsung Galaxy A06 Leaked Specification in 10 Points