oneplus 13:iphone की चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी Oneplus 13 मोबाइल में 50MP LYT600 पेरिस्कोप देखे पूरी जानकारी यहाँ पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

oneplus 13 : oneplus ने फ्लैगशिप मोबाइल फोन लॉन्च करने में पहले से ही महारत हासिल कर रखी है। ऐसे में oneplus की ओर से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। इस मोबाइल फोन को oneplus 13 नाम से लांच किया जाएगा मिल रही खबरों के मुताबिक कि इस मोबाइल फोन में 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी।

इसके साथ ही इसमें चार्जिंग टेक्नोलॉजी में बहुत ही बड़ा चेंज किया गया है। बताया जा रहा है कि oneplus 13 5g mobile में iphone की चार्जिंग टेक्नोलॉजी उपयोग में ली जाएगी। आईफोन में मोबाइल चार्जिंग के लिए Qi2 MagSafe टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके oneplus 13 मोबाइल फोन भी चार्जिंग होगा।

इस आर्टिकल में Oneplus 13 मोबाइल फोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह स्मार्टफोन October 2024 में लॉन्च किया जाएगा संभावित यह स्मार्टफोन 27 October को लांच किया जा सकता है। हालांकि oneplus ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में अक्टूबर 2024 बताया है। इसकी launch डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन जहां तक अनुमान है। यह मोबाइल फोन 27 या फिर 28 अक्टूबर 2024 के आसपास लॉन्च होगा।

oneplus 13 design

Oneplus 13 5G मोबाइल फोन का डिजाइन oneplus 12 से मिलता जुलता ही है। लेकिन इसमें डिस्प्ले quality में चेंज किया गया है। इसके साथ ही इसका कैमरा माड्यूल में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा।

read also.. Infinix Zero Flip: जानें infinix zero flip 5g फ़ोन के अनोखे फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस

oneplus 13 price in india

oneplus 13 price : अगर इस मोबाइल फोन की प्राइस को कंपेयर करें तो यह मोबाइल फोन की स्टार्टिंग प्राइस ₹55,000 से ₹60,000 के आसपास में होने वाली है। क्योंकि इस मोबाइल फोन का सबसे bais वेरिएंट 12GB ram 256 जीबी स्टोरेज में होगा। इससे नीचे का बेस वेरिएंट इस मोबाइल फोन में नहीं होगा इसके अलावा 16GB रैम के साथ 512gb स्टोरेज वाला मोबाइल भी उपलब्ध होगा। जिसकी प्राइस लगभग ₹70,000 रुपए के आसपास होने वाली है। यहां पर यह मोबाइल फोन महंगा है लेकिन इसमें फीचर भी बहुत सारे दिए जा रहे हैं।

OnePlus 13 5G
OnePlus 13 5G

oneplus 13 launch date in india

oneplus 13 launch : इसी स्मार्टफोन को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा यानी यह मोबाइल फोन इसी महीने में लांच होने वाला है। यह मोबाइल फोन अक्टूबर के अंत तक लांच किया जाएगा जहां तक खबरें आ रही है। इस मोबाइल फोन को 27 अक्टूबर 2024 को लांच किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी खुलासा अभी तक नहीं किया है।

Display में क्या अपग्रेड किया जाएगा

इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले को अपग्रेड किया गया है। हमने आपको पहले ही बता दिया है। बताया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में BOE X2 panel डिस्प्ले दिया जाएगा जो की एक बहुत ही अच्छा डिस्प्ले माना जाता है। इसकी डिस्प्ले resolution 2K होगा। इसमें LTOP डिस्प्ले मिलेगा यह मोबाइल फोन भी 120Hz के साथ होगा इसमें अल्ट्रासोनिक fingerprint lock डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसी के साथ इसका डिस्प्ले चारों तरफ से curved होगा।

charging में यह अपग्रेड किया गया

इस मोबाइल फोन के चार्जिंग को भी काफी अच्छा बताया जा रहा है। क्योंकि यह मोबाइल फोन आईफोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी से बना हुआ है। इस मोबाइल फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलेगी इसके साथ ही 100W wird चार्ज भी इसमें होगा और 50W wireless चार्जिंग फीचर भी इसमें दिया जा रहा है। यह मोबाइल फोन magnet चार्जर को सपोर्ट करता है।

read also.. Poco M7 Pro 5G:जानें Poco M7 Pro मोबाइल की price , launch date , कैमरा फीचर्स , स्पेसिफिकेशन सब कुछ यहाँ

processor कौन सा दिया जाएगा

प्रोसेसर किसी भी मोबाइल फोन का महत्वपूर्ण part होता है। अगर इतना महंगा मोबाइल फोन दिया जा रहा है तो इसमें प्रोसेसर भी अच्छा होना चाहिए इसी के कारण इस मोबाइल फोन में Qualcomm snapdragon 8 gen 4 processor दिया जा रहा है। यह प्रोसेसर काफी पावरफुल और तगड़ा chipset है। इस मोबाइल फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

storage or RAM कितनी दी जाएगी

इस मोबाइल फोन में दो वेरिएंट उपलब्ध हो गए जिनमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का पहला वेरिएंट होगा इसी के साथ 16GB रैम और 512gb स्टोरेज के साथ दूसरा वेरिएंट उपलब्ध होगा हालांकि इसका 1tb मोबाइल फोन वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

camera में क्या चेंज किया गया

इस मोबाइल फोन के कैमरा मॉडल भी अपग्रेड देखने को मिलेगा इसमें 50 MP (sony LYT 808) leans, 50MP OIS ( Sony LYT 600 ) , 50 MP ( sony lyt 600 ) ultra wide कैमरे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 10x optical zoom, 3x optical zoom जैसे सभी प्रकार के फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में कैमरा मोड जैसे की night mode, auto focus , telephoto जैसे सभी प्रकार के फीचर्स उपलब्ध होंगे।

conclusion: यह मोबाइल फोन oneplus 13 आपको कैसा लगा इसी के साथ हमें यह भी बताएं कि इस आर्टिकल में अगर कोई कमी है। इस आर्टिकल में तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं। इसी के साथ हम आपको जब यह मोबाइल फोन लॉन्च होगा इसकी सूचना भी आपको जरूर दी जाएगी। इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में भी ज्वाइन हो सकते हैं। हम वहां पर भी नए-नए लांच होने वाले मोबाइल फोन के बारे में बताते रहते हैं।

read also.. poco x8 pro 5g:मात्र ₹9,999 में लॉच होगा poco x8 pro जाने launch date, specification, price यहाँ पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

One Plus Open Features in 15 Points Samsung galaxy S24 FE : Specification in 15 Point POCO M6 Plus 5G Features in 10 Point New launch Nothing CMF Phone 1 specifications Huawei Nova Flip Features In 10 Points