धाकड़ फोन 50MP + 50MP के साथ आ रहा Oneplus 13s 5g मोबाईल Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर

बहुत ही जल्दी भारत में वनप्लस की ओर से एक और धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है यह मोबाइल फोन Oneplus 13s के नाम से लांच किया जा रहा है वनप्लस के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oneplus 13s price

इस मोबाइल फोन की प्राइस को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अगर एक अनुमान लगाया जाए तो यह मोबाइल फोन 45000 से लेकर ₹50000 की रेंज के आसपास का होने वाला है।

read also.. Redmi Note 13 Pro Max 5g Design, Price and Specifications Details

Oneplus 13s 5g Display

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच होने वाला है इस मोबाइल फोन में बीजीएमआई और PUBG जैसे हाई परफार्मेंस गेम भी बहुत ही स्मूथ चल सकेंगे इसके साथ ही यह मोबाइल फोन में HDR10+, Dolby vision, or LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है।

Oneplus 13s performance

यह मोबाइल फोन भी परफॉर्मेंस भी बहुत ही अच्छा होने वाला है यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा जिसमें Oxygen OS 15 दिया जा रहा है।

Oneplus 13s Camera

इस स्मार्टफोन में डबल 50 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं इसी के साथ फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है इसे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है और वीडियो और फोटो के लिए अलग-अलग फीचर्स में उपलब्ध कराए गए हैं।

Oneplus 13s 5g battery

यह मोबाइल फोन 100W चार्ज के साथ आने वाला है इसकी बैट्री कैपेसिटी 6260 mAh की दी जाएगी जिसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा होने वाला है।

इसके अलावा इस मोबाइल फोन में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है RAM 8GB और 12gb में उपलब्ध होगी वहीं पर स्टोरेज 128GB 256 जीबी और 512 जीबी में भी उपलब्ध हो सकेगा।

read also.. iphone 17 Series के स्पेसिफिकेशन आए सामने यह किय गए बदलाव

Oneplus 13s launch date

लॉन्च डेट को लेकर अभी तक इस मोबाइल फोन के बारे में कोई भी जानकारी ऑफीशियली उपलब्ध नहीं है लेकिन जहां तक संभव हो जून महीने में यह मोबाइल फोन लॉन्च हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

iPhone SE 4: Specs, Features, and Price Revealed! Redmi A4 5G mobile specification in 10 point Nothing phone 2A plus specification in 10 Points vivo y300 5g specifications in 10 point Samsung Galaxy A06 Leaked Specification in 10 Points