Oneplus ace 3 pro price : वनप्लस का नया मोबाइल फोन लॉन्च देखे क्या-क्या खूबियां होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

oneplus ace 3 pro : वनप्लस की ओर से अपना नया मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा कर दिया है। यह मोबाइल फोन 20 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावनाएं हैं। अभी तक ऑफिशल लॉन्च होने की डेट सामने नहीं आई है। oneplus ace 3 pro मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है। यह काफी अच्छा processor है। इस आर्टिकल में आपको oneplus ace 3 pro price, launch date, specs सभी प्रकार के इस मोबाइल फोन से संबंधित स्पेसिफिकेशंस बताने वाले हैं।

oneplus ace 3 pro price in india

OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन की प्राइस RAM 12Gb, Storage 256Gb के साथ ₹23,990 के मूल्य के आसपास लांच होने की संभावनाएं हैं।

Operating System & Custom UI

वनप्लस में इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित इस मोबाइल फोन को बनाया है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में वनप्लस का ColorOS दिया गया है। वनप्लस द्वारा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ CPU – octa core का दिया जा रहा है।

Oneplus ace 3 pro Display Quality

वनप्लस के इस नई लांच होने वाले मोबाइल फोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले की साइज 6.78 inches होगी यह डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्टेड डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। यह मोबाइल फोन की डिस्प्ले पंच होल डिस्पले के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass, Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस भी काफी दी गई है। यहां पर 4500 nits peak ब्राइटनेस इस मोबाइल फोन में दी जाएगी।

Read Also.. Airtel 5g mobile price , launch date, specifications सब कुछ देखें यहां पर

Design

इस मोबाइल फोन को IP65 रेटिंग मिली हुई है। जिसमें यह मोबाइल फोन वाटरप्रूफ और Splash proof है। इस मोबाइल फोन का वजन 212 ग्राम होने वाला है। साथ इस मोबाइल फोन की हाइट 163.30 mm और चौड़ाई 75.27mm है। यह मोबाइल फोन Green, Field Blue, Titanium Mirror Silver कलर में लॉन्च होगा।

Main Camera

इस मोबाइल फोन में वनप्लस द्वारा Triple camera का सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 8MP का ultrawide कैमरा मिलता है 2 मेगापिक्सल का marco camera इस मोबाइल फोन में दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन की कमरे में 20x digital Zoom, face detection, , Auto Flash जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स कैमरा मोड दिए जा रहे हैं। इसके में कैमरे द्वारा 3840×2160 @ 30 fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें Slo motion वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Front Camara

इस मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे में भी काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। यहां पर 16 मेगापिक्सल का Wide Angle कैमरा दिया गया है। जिससे काफी अच्छी Selfie क्लिक की जा सकती है। इसके साथ इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट कैमरे द्वारा 1920×1080 @ 30 fps क्वालिटी में कर सकते हैं।

Oneplus Ace 3 Pro
Oneplus Ace 3 Pro

Battery & Charging

इस मोबाइल फोन में बैटरी का खास ध्यान रखा गया है। और बैटरी काफी अच्छी दी गई है। इस मोबाइल फोन में 6100 mAh की बैटरी दे गईहै। इसके साथ ही इसे बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का Super VOOC charging मिलता है। जो केवल मात्र 36 मिनट में ही इस बैटरी को 100% चार्ज कर सकता है।

Read Also.. Balmuda phone 5g : जाने Balmuda 5g Mobile के बारे में price , Specification , लांच date सब कुछ यहां

RAM And Storage

वनप्लस ने इस मोबाइल फोन में स्टोरेज और रैम के मामले में भी काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। इस मोबाइल फोन में RAM 12Gb, 16GB, 24Gb के साथ देखने को मिलेगा वहीं इसका स्टोरेज भी 256GB, 512gb, 1TB का स्टोरेज इस मोबाइल फोन में मिलने वाला है।

oneplus ace 3 pro के Other Features

इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर Under Display दिया गया है।

3.5mm जैक नहीं दिया गया है। इसके लिए Audio Jack Type – C का उपयोग किया जाएगा।

इसके अलावा इसमें लाउडस्पीकर के लिए डबल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

यह मोबाइल फोन 5G इंटरनेट के साथ होगा इसमें 5G इंटरनेट चलेगा और अन्य सभी प्रकार के महत्वपूर्ण फीचर्स भी इसे मोबाइल फोन में दिए जाएंगे।

Conclusion : हमने आर्टिकल में वनप्लस के नए लांच होने वाले मोबाइल फोन के बारे में जानकारी दी। यह जानकारी आपको कैसी लगी आप में कमेंट के जरिए बता सकते हैं।

Read Also.. BSNL mobile phone 5g price : Bsnl लॉन्च करेगा 200 MP कैमरा के साथ 5G मोबाइल फोन जाने कीमत कितनी होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

iPhone SE 4: Specs, Features, and Price Revealed! Redmi A4 5G mobile specification in 10 point Nothing phone 2A plus specification in 10 Points vivo y300 5g specifications in 10 point Samsung Galaxy A06 Leaked Specification in 10 Points