oppo f27 pro plus 5g : ओप्पो कंपनी का नया मोबाइल फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में OPPO f27 Pro plus के नाम से लांच किया गया है। ओप्पो ने इस मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 7050 का पावरफुल चिपसेट दिया है। इसके साथ इस मोबाइल फोन की बैटरी 5000 mAh की दी जा रही है। अगर आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं। तो आपको इस मोबाइल फोन के बारे Oppo F27 Pro plus review में यहां पर संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
oppo f27 pro plus specifications
platform : यह मोबाइल फोन पावरफुल चिपसेट Mediatek Dimensity 7050 के साथ लांच किया गया है। इसमें OS ओप्पो का ColorOS 14 दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड वर्जन Android 14 दिया गया है। इस मोबाइल फोन का CPU – octa core का है। साथ इसमें GPU- Mali-G68 MC4 दिया जा रहा है।
Display : इस मोबाइल फोन की स्क्रीन AMOLED दी जा रही है। जिसमें 120Hz की refresh rate मिलती है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले की साइज 6.7 inches की है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में 950 nits ब्राइटनेस दी जा रही है। डिस्प्ले को टूटने से बचाने के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया जा रहा है।
Read Also… HMD Crest Max 5G : Nokia का यह मोबाइल फोन RS 13,999 में मिल रहा जाने price, specification
Storage & RAM : ओप्पो के इस मोबाइल फोन oppo f27 pro plus को 2 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें से 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज इस मोबाइल फोन में होगी इसमें स्टोरेज UFS 3.1 दिया जा रहा है।
Main Camera : इस मोबाइल फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा गया है। जिसके साथ 2MP का marco कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैशलाइट इस मोबाइल फोन में उपलब्ध है। फोटो खींचने के लिए अलग-अलग मोड भी इस smartphone मैं दिए गए हैं। इस मोबाइल फोन के कैमरे द्वारा 4k 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Selfie Camera : ओप्पो के इस मोबाइल फोन में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इससे भी नॉर्मल फोटो खींची सकते हैं। हाई क्वालिटी की फोटो इस मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे द्वारा नहीं ली जा सकती है।
Battery & Cahrge : oppo ने इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है। इस मोबाइल फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए बॉक्स में 67W का SuperVOOC भी दिया गया है। जो केवल 50 मिनट में ही आपके मोबाइल फोन को 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
other : इस मोबाइल फोन में एफएम रेडियो और 3.5 एमएम जैक नहीं दिया गया है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते हैं। यह मोबाइल फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन में डबल 5G चलाने की सुविधा उपलब्ध है। यह मोबाइल फोन ip69 रेटिंग के साथ लांच हुआ है। fingerprint साइड बटन दिया गया है।
OPPO F27 Pro plus AnTuTu score
इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर 544,538 का है।
OPPO F27 Pro plus processor
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo F27 Pro plus price
यह मोबाइल फोन 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹27,999 का है। और 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ ₹29,999 का है।
oppo f27 pro plus flipkart
इस मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमतें ₹27,999 है offer के साथ यह कम हो सकता है।
Conclusion: हमने आपको यहां पर ओप्पो f27 प्रो प्लस मोबाइल फोन के बारे में जानकारी दी यह जानकारी आपको किस प्रकार की लगी आप हमें कमेंट के जारी बता सकते हैं।