मात्र ₹8,990 में मिल रहा Poco c75 price, launch date, specs सब कुछ देखें यहां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बाजार में जल्द poco का नया मोबाइल फोन लांच होने वाला है। पोको अपना नया मोबाइल फोन Poco c75 के नाम से भारत में लॉन्च करेगा हालांकि यह मोबाइल फोन 4G स्मार्टफोन होगा इस मोबाइल फोन में 5G सिम सपोर्ट नहीं होगा लेकिन यह मोबाइल फोन सस्ता होने के साथ-साथ बढ़िया फीचर्स के साथ लांच होने वाला है।

इससे पहले poco ने अपने कई सारे मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किए हैं। जिनमें हाल ही में लॉन्च किया गया मोबाइल poco F6 , poco M6 plus जैसे मोबाइल smartphones ने भारतीय मार्केट पर कब्जा कर रखा है। यह मोबाइल फोन इसलिए अधिक sell रहे हैं।

क्योंकि इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। और यह बजट स्मार्टफोन है। यानी यह आप कम पैसों में अन्य मोबाइल फोन कंपनियों की तुलना में सस्ते होते हैं। इस कारण यह अधिक बिकते हैं। और इनमें सारे फीचर्स भी दिए होते हैं। अगर आप भी poco c75 मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं। या फिर अपने घरवालों के लिए खरीदना चाहते हैं। तो आपको उससे पहले इस मोबाइल फोन के कुछ डिटेल जरूर करनी चाहिए।

ताकि आपको यह पता चल जाए कि इस मोबाइल फोन में क्या-क्या फीचर्स उपलब्ध होने वाले हैं। इसीलिए हमने इस आर्टिकल में poco c75 mobile के specifications, price , features, launch date सभी प्रकार के मुख्य Questions का जवाब आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

इस मोबाइल फोन के सस्ता होने के बावजूद भी इसमें बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। जो आपको महंगे मोबाइल फोन में भी नहीं मिलते हैं। इन फीचर्स को जानने के लिए आपको हमारा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा तभी आपको संपूर्ण फीचर्स के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी मिलेगी।

Poco c75 specification
Poco c75 specification

Read Also.. मात्र 12,999 में मिल रहा Nokia hmd crest 5G , 50MP वाला जबरदस्त Ai कैमरा जाने पूरी डिटेल्स

Poco C 75 Price

poco का नया लांच होने वाला मोबाइल फोन Poco C 75 जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमतें ₹8,990 रुपए होगी। हालांकि इसका वास्तविक क़ीमत ₹9,999 रुपए बताई जा रहा है। लेकिन जब मोबाइल फोन लॉन्च होगा तो ऑफर्स के साथ मोबाइल फोन अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर 8,990 रुपए में आसानी से मिल जाएगा

हालांकि इंटरनेट पर इसका वास्तविक मूल्य 8,990 रुपए भी बताया जा रहा है। लेकिन जब यह मोबाइल फोन ऑफीशियली लॉन्च हो जाएगा तो उसकी सभी प्रकार की डिटेल से आपको अवगत करा दिया जाएगा

poco c75 Launch Date

Poco ने इस मोबाइल फोन की release date 12 July 2024 बताया है। हालांकि इसमें कुछ एक-दो दिन का चेंज हो सकता है लेकिन अगर देखा जाए तो 12 जुलाई 2024 को यह मोबाइल फोन officialy लॉन्च हो जाएगा इसकी अनाउंसमेंट भी हो गई है। जहां तक सूचना आ रही है। इस मोबाइल फोन को 12 जुलाई 2024 को लांच किया जाएगा इसके बाद इसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर एक-दो दिन के बाद से ही SELL शुरू कर दी जाएगी।

poco c75 Specifications

Display

इस मोबाइल फोन में 6.7 inches की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले IPS LED screen है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फोन में refresh rate 120Hz दिया गया है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस 800 nits peak ब्राइटनेस डिस्प्ले है।

Camera

पोको ने इस मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा rear camera कैमरा सेट दिया है। जिसमें 50MP का wide कैमरा दिया है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का marco कैमरा भी मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में यह मोबाइल फोन 1080p @ 30 fps FHD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन के फ्रंट में 16MP पिक्सल का कैमरा मिलता है। जिस भी काफी अच्छी इमेज खींची जा सकती है। इसके अलावा कैमरा के अन्य सभी प्रकार के महत्वपूर्ण Camera mode भी इस मोबाइल फोन में दिए जा रहे हैं।

Read also.. Realme 13 Pro+ शानदार स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी

Performance

इस मोबाइल फोन का परफॉर्मेंस भी नॉर्मल फोन के मुकाबले की होने वाला है। क्योंकि यह एक बजट स्मार्टफोन है। और काफी सस्ते में पोको इसे लॉन्च करने वाला है। इस मोबाइल फोन में Mediatek Helio G99 Chipset लगा हुआ है। जिसके साथ Processor – Octa Core 2.2 GHz दिया गया है। यह मोबाइल फोन Android v14 पर आधारित स्मार्टफोन है।

Storage and RAM

इस मोबाइल फोन को 128GB की स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा इसके साथ इसमें 4GB का RAM होगा इसमें आप 4GB  Virtual RAM भी एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं। इस मोबाइल फोन में SD Card Slot में मिल जाता है। जिसमें इसका स्टोरेज बढ़ाकर 1TB किया जा सकता है।

Battery and Charger

Poco द्वारा इस मोबाइल फोन में बैटरी काफी अच्छी दी गई है। यहां पर 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो की काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 33W का super fast चार्जर भी मोबाइल के साथ मिलता है। चार्जिंग में यूएसबी Type –C का इस्तेमाल किया गया है।

Connectivity

इस मोबाइल फोन को सस्ता लांच करने का यही कारण रखा गया है। कि यह मोबाइल फोन केवल 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसमें आप 5G नेटवर्क नहीं चला सकते हालांकि इसमें 2G ,3G, 4G नेटवर्क ही चल पाएंगे जिसके कारण इस बजट फोन की कैटेगरी में लॉन्च किया गया है।

Extra

यह मोबाइल फोन वाटरप्रूफ नहीं है। क्योंकि बजट मोबाइल फोन होने के कारण इस वाटर प्रूफ नहीं दिया गया है।

फिंगरप्रिंट साइड माउंटेन मिलता है।

एफएम रेडियो ,रिकॉर्डिंग जैसे सभी प्रकार के फीचर्स इस मोबाइल में मिल जाते हैं।

3.5 एमएम जैक भी इस मोबाइल फोन में दिया गया है।

Read Also.. Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point

poco c75 price in india

भारत में poco c75 मोबाइल फोन की प्राइस ₹8,990 से शुरू होगी ( with some offers )

poco c75 launch date in india

poco c75 स्मार्टफोन 12 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Conclusion: हम आशा करते हैं कि आपको poco c75 स्मार्टफोन से संबंधित सभी जानकारियां मिल गई होगी अगर आपको लगता है। कि कोई जानकारी रह गई है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point