poco m7 pro : बहुत ही जल्दी poco अपना नया स्मार्टफोन global लॉन्च कर सकता है। इसी मोबाइल फोन को Poco M7 Pro 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा इस मोबाइल फोन को हाल ही में FCC की वेबसाइट पर देखा गया। यानी कि यह कंफर्म हो गया है कि यह मोबाइल फोन poco कंपनी द्वारा लॉन्च हो सकता है।
बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 1.5K AMOLED display के साथ लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल फोन में 64MP कैमरा भी दिया जाएगा बैटरी भी आपको इसमें काफी बढ़िया 6000 mAh की मिल सकती है।
इस आर्टिकल में आपको poco m7 pro 5g नवीनतम लांच होने वाले मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे साथ ही इस आर्टिकल में इस प्रकार के सभी स्पेसिफिकेशन जो इस मोबाइल फोन में हो सकते हैं। उनके बारे में डिटेल्स से डिस्कशन करने वाले हैं।
अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। तो इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि poco m7 pro mobile सस्ती कीमत के साथ धाकड़ features के साथ लॉन्च होगा।
read also.. Poco X7 Pro 5g : 5000mAh बैटरी 12GB RAM वाला poco का सस्ता 5G फोन, गरीबों के दाम में लॉन्च
poco m7 pro 5g launch date in india
poco m7 pro 5g launch date : इस मोबाइल फोन के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अभी यह मोबाइल फोन केवल FCC की वेबसाइट पर देखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन december या january महीने तक लांच होने की संभावना बता रही है।
हालांकि यह इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट अभी तक कंफर्म भी नहीं हुई है। इस कारण एक अनुमान है कि वह मोबाइल फोन january 2025 के आसपास लॉन्च हो सकता है।
poco m7 pro 5g price in india
poco m7 pro 5g price : पोको के अधिकतर मोबाइल फोन बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में ही लॉन्च होते हैं। अगर इस मोबाइल फोन के प्राइस के बारे में बताएं तो मिली जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन का सबसे कम स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128 GB होगा जिसकी अनुमानित कीमत ₹13,999 के आसपास हो सकती है।
वहीं पर इस मोबाइल फोन के 8GB रैम 256gb स्टोरेज के साथ poco m7 pro स्मार्टफोन की कीमत ₹16,999 के आसपास launch हो सकता है। इसमें 512gb वाला मोबाइल फोन वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। जिसकी कीमत और भी अधिक होगी इसका सही price इस मोबाइल फोन की ऑफिशियल जानकारी आने या लांच होने पर ही पता चलेगी।
read also.. Samsung Galaxy S24 FE : सस्ते में लॉन्च हुआ samsung galaxy s24 fe यहाँ जानें price,features सब कुछ
poco m7 pro 5g processor
इस मोबाइल फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिए जाने की संभावनाएं हैं।
poco m7 pro 5g leak स्पेसिफिकेशन
display : इस मोबाइल फोन में 1.5K super AMOLED डिस्प्ले आने की संभावना है। इस मोबाइल फोन की रिफ्रेश रेट 120Hz होगी इसके साथ ही डिस्प्ले ब्राइटनेस 1800 nits हो सकती है। यह मोबाइल फोन 6.7 inches डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा।
performanc : संभवत poco m7 pro phone में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस मोबाइल फोन में hyper OS 1.0 दिए जाने की संभावनाएं है। यह मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित होगा।
camera : कैमरा माड्यूल में back साइड में दो कैमरे दिए जाएंगे जिनमें पहला कैमरा 64MP का होगा इसके साथ ही 2 MP का mirco कैमरा भी इसमें मिलेगा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।
battery : यह मोबाइल फोन 6000 mAh की बैटरी के साथ 64 वोट का चार्ज होगा।
conclusion: इस आर्टिकल में आपको poco m7 pro 5g स्मार्टफोन की जानकारी बताई गई यह मोबाइल फोन बहुत ही जल्द लांच होने की संभावनाएं व्यक्त करता है।