Redmi 13 5G : रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही धमाकेदार Redmi 13 5G मोबाइल लॉन्च किया है जो कि आपको काफी सस्ती रेट में एक काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। यह मोबाइल फोन बहुत सस्ता होने के साथ-साथ आपको एक अच्छी क्वालिटी का परफॉर्मेंसभी देता है।
इसके साथ-साथ अगर आप भी इस प्रकार के मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं। तो आपको इस मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए इसलिए हमने आपके लिए इस आर्टिकल redmi 13 5G में मोबाइल फोन के सभी प्रकार के स्पेसिफिकेशन आपको बताएं हैं।
Redmi 13 5G Specifications
Display : Redmi 13 5G मोबाइल फोन में IPS LED डिस्प्ले मिलता है। जो की एक बहुत ही अच्छा डिस्प्ले है इसके साथ ही इसमें 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट भी दी गई है जो की 550 nits ( HBM ) वाला एक काफी अच्छा डिस्प्ले है इसके साथ ही इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। जो कि अभी के समय में काफी चर्चित है यह आपके मोबाइल को बहुत अच्छी मजबूती देता है इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले साइज 6.1 inches का एक बड़ा स्क्रीन मिलता है।
Platform : Redmi 13 5G मोबाइल फोन में Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट लगा हुआ है इसके साथ ही इसमें CPU – Octa-core लगा हुआ है। एवं GPU की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको Adreno 613 का GPU मिलता है इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको Android 14 के साथ HyperOS मिलने वाला है। जिसे रेडमी ने अपने नए मोबाइल फोन के लिए लांच किया है। इसके साथ ही यह है रेडमी द्वारा विकसित किया गया नया OS है।
Memory: इस मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट आते हैं। जिनमें से 6GM RAM 128 GB , 8 GB RAM 128GB STORAGE , 8GB RAM 256 GB के साथ UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। इसमें आपको कार्ड स्लॉट दिया जाता है। लेकिन आप केवल एक सिम और एक मेमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं या फिर दोनों सिम कार्ड लगा सकते हैं।
Read Also… HMD pulse plus नोकिया कंपनी का नया स्मार्टफोन इतना सस्ता 5000 mAh बैटरी
MAIN CAMERA : इस मोबाइल फोन डबल कैमरा सेट दिया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का WIDE कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का marco कैमरा मिलता है इस मोबाइल फोन में आपके कमरे के लिए अलग-अलग फंक्शंस दिए हुए हैं। जिनमें HDR , Panorama, slow motion, जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं इसके कैमरे द्वारा 1080@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
SELFIE CAMERA : इस मोबाइल फोन में 13 मेगापिक्सल का WIDE फ्रंट कैमरा मिलता है जिस्म भी आपको नॉर्मल फीचर मिलते हैं फोटो खींचने के लिए इसके साथ ही इसमें 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट कैमरे द्वारा कर सकते हैं।
BATTERY : REDMI 13 5G मोबाइल फोन नहीं कंपनी ने 5030 mAh की बैटरी दी हुई है जो कि आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देने वाली है इसके साथ ही है बैटरी Li-Pi टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित है।
CHARGER : इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए 33W का past charging वाला एडेप्टर आपको मिल जाता है। इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए टाइप सी केबल का उपयोग होता है इसके साथ ही कंपनी ने एडवर्टाइजमेंट के द्वारा यह दावा भी किया है कि इस मोबाइल फोन को आप 50% 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं।
Read also… Nothing CMF Phone 1 शानदार क्वालिटी के साथ बहुत ही सस्ता होगा लॉन्च 33W फास्ट चार्जिंग के साथ
Redmi 13 5G Features
इसके अलावा इस मोबाइल फोन में fingerprint ( side mounted ) दिया गया है इसके साथ ही दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले अन्य सेंसर जैसे की Virtual proximity sensing, accelerometer, compass जैसे अन्य प्रकार के सभी फीचर्स भी आपको रेडमी के इस मोबाइल फोन में मिलेंगे।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन को तीन कलर में लॉन्च किया है जिनमें Orchid Pink, Hawaiian Blue, Black Diamond कलर है।
इसके साथ ही इस मोबाइल फोन की एक अच्छी खास बात यह भी है कि इसमें 3.5 mm जैक दिया हुआ है।
इस मोबाइल फोन का वजन 205 ग्राम है जिसमें आपको Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन के साथ Glass front दिया हुआ है इसके साथ इसमें glass back मिलता है।
यह मोबाइल फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसमें आप 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में wifi 802.11 दिया गया है एवं ब्लूटूथ5.0 मिलता है इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो जीपीएस और अन्य सभी प्रकार के फीचर्स मौजूद है।
FAQ
Redmi 13 5G Review
Redmi 13 5G Flipkart
Redmi 13 5G launch date in India
Redmi 13 5G price in India
Does the Redmi 13 support 5G?
क्या रेडमी 13 5जी को सपोर्ट करता है?
Conclusion: यहां पर आपको redmi 13 5g मोबाइल फोन के बारे में जानकारी मिली यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके साथ अगर आपको इस मोबाइल फोन के संबंधित कुछ सवाल पूछना है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में इस प्रकार की रोजाना जानकारियां पढ़ने के लिए ज्वाइन हो सकते हैं।
Read Also… Poco F6 Pro Specification in Hindi, launch date in india