OPPO Reno 12 Pro जल्द ही होगा लॉन्च इस प्रकार के होंगे नए ai फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Reno 12 Pro : अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ओप्पो का यह लांच होने वाला नया मोबाइल आपके लिए बहुत ही अच्छा मोबाइल हो सकता है। क्योंकि यह बहुत सारे नए फीचर्स से भरपूर मोबाइल है। इस आर्टिकल में हम आपको OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं।

जिन जानकारी को पढ़कर आप यह पता लगा सकते हैं कि यह मोबाइल फोन आपके लिए सही रहेगा या नहीं। इस मोबाइल का performance देखे तो काफी अच्छा होने वाला है। क्योंकि इस मोबाइल फोन में आपको MediaTek Dimensity 9200 plus चिपसेट के साथ 3.35 GHz, Octa Core Processor लगा हुआ है।

बैटरी

इस मोबाइल फोन की बैटरी बैकअप आपको काफी अच्छा मिलने वाला है। क्योंकि oppo ने इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की Li- Po Battery दी हुई है।

इसके साथ ही इसी मोबाइल फोन में आपको fast charging के लिए 120 Wat का चार्जर मिलेगा। इस मोबाइल फोन में आपको Reverse Charger का भी ऑप्शन मिलता है। USB TYPE – C के साथ इसे चार्ज कर सकते हैं।

Read Also… tecno camon 30 pro 5g Full specifications

डिस्पले

ओपो Reno 12 Pro कि अगर डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें Colour OLED Screen लगी हुई है जिसमें 1 बिलियन से अधिक Colour है। इस मोबाइल फोन की Touch Sampling Rate 360 Hz है।

इस मोबाइल में आपको Punch Hole डिस्पले कैमरा मिलता है। स्क्रीन की साइज 1240×2772 pixel, 6.74 inch है।

ओप्पो के इस Reno 12 Pro में 90.3% Screen to Body Ratio होगा। इसके साथ ही इसमें HDR 1+, 2200 nits ( HBM ) , 2600 nits ( peak ) ब्राइटनेस वाला फोन होगा जिसका brightness आपको सनलाइट में भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा।

मेमोरी

इस मोबाइल फोन की RAM 12 GB होने वाली है। जिसे Expandable करके up to 12GB Extra Virtual RAM के साथ बढ़ा सकते हैं।

इस मोबाइल फोन का स्टोरेज 256GB होने वाला है। इस मोबाइल फोन में आपको किसी भी प्रकार का memory card स्लॉट नहीं मिलेगा।

Read Also… HD Camera quality के साथ मार्केट में आया OnePlus 11R 5G , 5000mAh बैटरी के साथ

टेक्निकल

ओप्पो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड v15 देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें Custom UI – ColorOS v15 के साथ आएगा।

इसमें MediaTek Dimensity 9200 plus चिपसेट लगा हुआ है। 3.35 GHz , Octa Core Processor के साथ GPU – ARM Immortalis लगा हुआ है।

Rear कैमरा

इस मोबाइल फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का Multi – Directional ( Wide Angle ) कैमरा मिलता है। इसके इसमें 32 मेगापिक्सल का 2X Optical Zoom ( Telephoto) कैमरा भी इस मोबाइल फोन में दिया गया है।

32 MP का ( Ultra Wide) withdrawal Autofocus के साथ आता है। इस मोबाइल फोन के कैमरा फीचर में आपको HDR , Panorama जैसे बहुत सारे कैमरा मोड features देखने को मिल जाएंगे।

इस मोबाइल फोन में Video Recording 4k @30 fps तक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें अंधेरे में फोटो खींचने के लिए flash LED LIGHT भी दी गई है।

Fornt कैमरा

Oppo reno 12 pro में फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का Wide Angle कैमरा मिलेगा जो की punch Hole Display के साथ आता है।

इस मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे से भी काफी अच्छी तस्वीर खींच सकते हैं। वही इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यहां पर भी आप 4k@30fps ( FHD ) में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Read Also… Google Pixel 8a में इस प्रकार की खूबियां और फीचर शामिल किए Google Tensor G3 Chipset के साथ

oppo Reno 12 Pro Other Features

  • इस मोबाइल फोन में आपको Double Slot SIM card मिलता है।
  • इस मोबाइल फोन आपको 3 कलर में लॉन्च होगा Black, Green , silver
  • यह मोबाइल एक 5G सपोर्टेड मोबाइल होगा जिसमें सभी प्रकार के Network सुविधा उपलब्ध होती है।
  • इस मोबाइल फोन में आपको in display fingerprint sensor मिलेगा।
  • Face Unlock की सुविधा भी इस मोबाइल फोन में दी गई है।
  • इस मोबाइल फोन में आपको 3.5mm jack नहीं मिलता है।
  • इसमें आप टाइप सी earphone का उपयोग कर सकते हैं।
  • एफएम रेडियो मोबाइल एप इस फोन में नहीं मिलता है।

Conclusion : हमने आपको इस आर्टिकल में OPPO Reno 12 pro 5G स्मार्टफोन के बारे में सभी प्रकार के स्पेसिफिकेशन बताए हैं। अगर आपको इस प्रकार के आर्टिकल Interested है तो आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

OPPO Reno 12 pro launch date

इस मोबाइल स्मार्टफोन लॉन्च डेट 23 May 2024 तक होने की संभावना है।

Oppo reno 12 pro hindi price

Comming soon…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

One Plus Open Features in 15 Points Samsung galaxy S24 FE : Specification in 15 Point POCO M6 Plus 5G Features in 10 Point New launch Nothing CMF Phone 1 specifications Huawei Nova Flip Features In 10 Points