HD Camera quality के साथ मार्केट में आया OnePlus 11R 5G , 5000mAh बैटरी के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus 11R : वनप्लस की ओर से अपना नया मोबाइल फोन OnePlus 11r 5g लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी इस फोन के बारे में specification जाना चाहते हैं। अगर आप भी वनप्लस का यह स्मार्टफोन Buy चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में इस फोन के संबंधित पूरी डिटेल से बताएंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि यह फोन आपको किस प्रकार का परफॉर्मेंस देने वाला है।

Performance में इसके जरिए से देखे तो यह मोबाइल फोन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगा क्योंकि इसमें CPU Snapdragon 8+ लगा हुआ है।

OnePlus 11R 5G Specification

Dimensions

OnePlus 11r 5g का वजन 204 ग्राम है। इस मोबाइल फोन की height16.34 सेंटीमीटर है। एवं इसकी चौड़ाई 7.43 सेंटीमीटर है। यह मोबाइल फोन 0.870 सेंटीमीटर पतला है।

Display

इस मोबाइल फोन में आपको 120 Hz की full Super Fluid Amoled Display मिल जाती है इसका टच रिस्पांस रेट 360hz है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले HDR10+, 10 – Bit Colour Depth , Support sRGB वाली है। जिसका Resolution 2772×1240 pixel 450 ppi का है।

Features

इस मोबाइल फोन के कुछ आपको फीचर्स भी मिल जाते हैं। Eye comfort , Screen color pro mode , dark mode, bright HDR video mode, screen color temperature, manual brightness, auto brightness, screen color made, video colour inhancer, image sharpener, जैसे महत्वपूर्ण फीचर आपको इससे मोबाइल फोन में देखने को मिलेंगे।

Performance

इस मोबाइल फोन के Performance में इसकी बात करें तो यह मोबाइल फोन आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। क्योंकि इस मोबाइल फोन में operating system – oxygen OS based on Android 13 का आपको मिलता है। इस मोबाइल फोन में चिपसेट Snapdragon 8 plus Gen 1 mobile platform है। इसमें GPU Adreno 730 लगा हुआ है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन की RAM आपको 8GB, 16GB और 18gb में मिल जाएगी। स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 128GB, 256 जीबी और 512gb का वेरिएंट मिल जाएगा।

OnePlus 11R 5G processor

Charger

इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए आपको 100 Wat का सुपर फास्ट चार्जिंग मिलता है। इस मोबाइल फोन के अंदर 5000 mAh बैटरी लगी हुई है जो कि आपको काफी लंबा बैटरी बैकअप देने वाली है। चार्ज करने के लिए आपको इसमें USB TYPE C 2.0 मिलेगा।

Camera

इस मोबाइल फोन में आपको Sony का 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। जो कि अच्छे फोटो , वीडियो क्लिक करेगा। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें दो मेगापिक्सल का Micro कैमरा भी मिलेगा। इस मोबाइल फोन में आप 4K साथ 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें Slow motion Mode, मोड टाइम लेप्स, वीडियो जूम ऑप्शन भी आपको मिलता है।


इस मोबाइल फोन के Camera में आपको बहुत सारे मोड मिल जाते हैं इनमें से प्रमुख Ultra HDR , Nightscape , Portrait Mode, pro mode, Movie Mode, Macro mode, Focus Tracking, Timelapse जैसे बहुत सारे features इसके कैमरे में मिलते हैं।

Front Camera

इस मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा आपको 16 मेगापिक्सल का मिलेगा जिसमें आप 1080p / 30 fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Sensor

In display fingerprint sensor, Electronic compass, Gyroscope Accelerometer, Ambient light sensor, proximity sensor, sensor core, Rear colour temperature sensor, Flick detect sensor, Infrared blaster आदि सेंसर आपको इस मोबाइल में मिलेंगे।


Ports

इस मोबाइल फोन में आपको USB type C charge मिलेगा इसमें आपको किसी भी प्रकार का 3.5 एमएम जैक देखने को नहीं मिलेगा। इसमें आप earphone लगाने के लिए टाइप C केबल का उपयोग कर सकते हैं।

Audio

इस मोबाइल फोन का ऑडियो आपको काफी अच्छा मिलने वाला है क्योंकि इस मोबाइल फोन में double stereo speakers लगे हुए हैं।

Colour

यह मोबाइल फोन 3 कलर वेरिएंट में आता है जिनमें Galactic Silver, Sonic Black , Solar Red  है।

OnePlus 11R 5G colour
OnePlus 11R 5G colour

Conclusion: इस आर्टिकल में आपको OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है एवं उसके स्पेसिफिकेशन को भी डिटेल से यहां पर बताया गया है। जिसको पढ़कर आप इस मोबाइल फोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी इसी प्रकार की जानकारी पढ़ने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर निरंतर बने रहे और इसके नोटिफिकेशन को भी On कर दे।

Read Also… google pixel 8a specification in hindi

वनप्लस 11R में कौन सा प्रोसेसर है?

Oneplus 11R 5G में Snapdragon 8 plus Gen 1 प्रोसेसर लगा हुआ है।

वनप्लस 11R 5G कितने का है?

वनप्लस 11R 5G की शुरुआती प्राइस वनप्लस Rs. 39,999 है।

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point