Poco F6 Pro Specification in Hindi, launch date in india

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco F6 Pro : Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Poco F6 Pro लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 14 के साथ Qualcomm SM8550 – Ab Snapdragon 8Gen 2 चिपसेट लगा हुआ है जो कि आपको एक बजट स्मार्टफोन में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। इस आर्टिकल में हम इस Poco के मोबाइल के बारे में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें पढ़कर आप इसके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में आसानी से जान जाएंगे।

SELFIE CAMERA

अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे के बारे में तो इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का Wide कैमरा आता है जो की एसडीआर सपोर्ट करता है। और इसमें वीडियो क्वालिटी 1080p@30/ 60 fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

MAIN CAMERA

Back कैमरे में इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेट मिल जाता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का OIS ( WIDE ) 8MP का ( Ultra Wide) camera or 2 MP का ( Marco) कैमरा आपको देखने को मिलेगा इसमें आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ HDR , PANORAMA जैसे महत्वपूर्ण फीचर भी मिल जाते हैं। वह कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग 8K @24fps तक हाई क्वालिटी में कर सकते हैं।

Poco F6 Pro camera
Poco F6 Pro camera

MEMORY

Internal storage के अंदर आपको इस मोबाइल के तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें से 256GB 12 GB RAM, 512GB 12 GB RAM , 1TB 16 GB RAM के साथ यह मोबाइल फोन आएगा इसमें स्टोरेज टाइप UFS 4.0 मिलेगा। इसमें आपको किसी भी प्रकार का मेमोरी कार्ड इंसर्ट स्लॉट नहीं मिलेगा।

Read also… OPPO Reno 12 Pro जल्द ही होगा लॉन्च इस प्रकार के होंगे नए ai फीचर्स

PLATFORM

Xiaomi Poco f6 pro में एंड्रॉयड 14 में आएगा जिसमें Xiaomi का HyperOS के साथ यह फोन आने वाला है। इस मोबाइल फोन में चिपसेट Qualcomm SM8550 – Ab Snapdragon 8Gen 2 लगा हुआ है। CPU – OCTA CORE लगा हुआ है इसके साथ GPU – Adreno 740 लगा हुआ है जो आपको बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। अगर आप सपोर्ट में BGMI , FREE FIRE जैसे गेम भी खेलते हैं तो आपको काफी अच्छा तक परफॉर्मेंस मिलेगा।

Poco F6 Pro gaming
Poco F6 Pro gaming

DISPLAY

इस मोबाइल फोन का Resolution 1440×3200 pixels मिलेगा जो कि आपको काफी अच्छी बड़ी स्क्रीन प्रोवाइड करेगा। इसके साथ ही इसमें AMOLED DISPLAY के साथ,68B वाली कलर डिस्प्ले है। इसमें Dolby Vision , 120Hz वाली हाई रिफ्रेश रेट, 4000 nits peak ब्राइटनेस , HDR 10 + के साथ आने वाली है जो कि आपको काफी अच्छा डिस्प्ले परफॉर्मेंस के साथ आपको डिस्प्ले का व्यू होगा।

BATTERY

इस मोबाइल फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है जो कि आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप है देने वाली है। इसके साथ ही इसमें 120W का Wired Charge आपको मिलने वाला है। Poco का यह दावा भी ही है कि इस मोबाइल फोन को 0 to 100 आप केवल 19 मिनट में ही चार्ज कर सकते हैं।

SENSORS

इस मोबाइल फोन में आपको under display , optical ( fingerprint ) फिंगरप्रिंट के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें Gyro, proximity, Accelerometer , Compass जैसे अन्य सेंसर भी आपको इसमें मिलते हैं। जो कि आपके लिए काफी उपयोगी होते हैं।

Read also… tecno camon 30 pro 5g Full specifications Review in Hindi

NETWORK

POCO के इस मोबाइल फोन में आपको 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है। जो कि इस समय 5G बहुत ही अच्छा चल रहा है इसके साथ ही इसमें 4G, 2G और 3G नेटवर्क की सुविधा भी आपको मिलती है।

CHARGER

इस मोबाइल फोन के साथ आपको 120W का चार्जर मिलता है। जिसकी चार्ज स्पीड बहुत ही ज्यादा है। कंपनी की माने तो यह आपके मोबाइल फोन को 0 से 100 बैटरी केवल 19 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकता है। जो की एक बहुत ही अच्छा फीचर है।

COLOUR

इस मोबाइल फोन में सिर्फ आपको दो ही कलर ऑप्शन मिलते हैं। Black and white कलर ऑप्शन आपको इस मोबाइल फोन में मिलेंगे।

Poco F6 Pro AnTutu Score

इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर भी काफी अच्छा है। Poco F6 Pro का अंतूतू स्कोर 1584439 है। जो की एक काफी अच्छा स्कोर है।

Poco F6 Pro launch date

यह मोबाइल 23 May को लॉन्च हो गया है इसे आप ऑफलाइन मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

Conclusion : हमारे द्वारा आपको इस आर्टिकल में Poco F6 Pro के specifications के बारे में हिंदी में जानकारी दी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपका इस मोबाइल फोन के बारे में क्या राय है

हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस प्रकार के नए आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप चैनल और व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Read Also… HD Camera quality के साथ मार्केट में आया OnePlus 11R 5G , 5000mAh बैटरी के साथ

Google Pixel 8a में इस प्रकार की खूबियां और फीचर शामिल किए Google Tensor G3 Chipset के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Poco F6 Pro Specification in Hindi, launch date in india”

Leave a Comment

Motorola Edge 50 price , specifications in 10 point Samsung Galaxy A06 Leaked Specification in 10 Points Vivo X Fold 3 Pro Specification in 10 points Nubia Z60 Ultra Specifications , Features BSNL 5G Mobile : बीएसएनल लॉन्च करेगा 200 MP Ai कैमरा का फोन !