किसी भी पुराने मोबाइल में Android 15 install इस प्रकार से करें One Click Install

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Android 15 install : अगर आप भी अपने किसी भी पुराने से पुराने मोबाइल में एंड्रॉयड 15 इंस्टॉल करना चाहते हैं। तो हम आपको इससे आर्टिकल में पूरा GUIDE करने वाले हैं। कि किस प्रकार से आप किसी भी Old Mobile phone में भी Android 15 का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी ऐसा मोबाइल है। जिसमें एंड्रॉयड वर्जन बहुत पुराना हो चुका है। और आप भी उस मोबाइल फोन की performance सुधारने के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए हम आपके यहां पर ऐसा तरीका बताने वाले हैं। कि आपको सिर्फ एक क्लिक में ही आपका पुराने से पुराना मोबाइल फोन एंड्रॉयड 15 में कन्वर्ट हो जाएगा।

Android 15 install करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • आप जिस मोबाइल फोन में एंड्राइड 15 इंस्टॉल करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि कि वह मोबाइल फोन आपका प्राइमरी मोबाइल phone नहीं हो क्योंकि Android 15 install करने में आपका मोबाइल फोन रिसेट होगा। जिससे कि आपके मोबाइल में मौजूद आपका डाटा ,फाइल ,वीडियो ,image आदि डिलीट होंगे इस कारण आपको अपने प्राइमरी मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 15 इंस्टॉल नहीं करना है। अगर इंस्टॉल करना चाहते हैं। तो उसके पहले आप अपना पूरा डाटा किसी अन्य डिवाइस पर ट्रांसफर कर ले।

  • एंड्रॉयड 15 इंस्टॉल करने में 2GB के लगभग डाटा खर्च होता है। अगर आपके पास ही 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी है। तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है। क्योंकि 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी अनलिमिटेड चलता है। अगर आप 4G का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप इसमें अनलिमिटेड या फिर डाटा रिचार्ज का पैक कर ले या फिर hotspot का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि जब आप इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 15 इंस्टॉल करने वाले हो तब इसमें कम से कम 10GB का स्टोरेज खाली होना चाहिए ताकि एंड्रॉयड 15 आसानी से इंस्टॉल हो सके।

Read Also.. HMD pulse plus नोकिया कंपनी का नया स्मार्टफोन इतना सस्ता 5000 mAh बैटरी

किसी भी मोबाइल में Android 15 install केसे करें?


हम यहां पर आपको जो तरीका बताएंगे वह तरीका ऑफीशियली Google का तरीका है। आपका मोबाइल फोन किसी भी कंपनी का हो इस तरीके द्वारा आप उस मोबाइल फोन को एंड्रॉयड 15 इंस्टॉल कर सकते हैं।

Mobile ko android 15 me convert kaise kare

Mobile ko android 15 me convert kaise kare
Mobile ko android 15 me convert kaise kare
  • किसी भी मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 15 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की setting के About phone ऑप्शन पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल के OS version पर 4 से 5 बार क्लिक करना है। जिससे कि आपका developer मोड ऑप्शन चालू हो सके जैसे ही आपका डेवलपर ऑप्शन चालू होता है।
  • आपको डेवलपर वाले फंक्शंस में चले जाना है। यहां पर आपको DSU Loader (load a dynamic system update image) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको अलग-अलग ऑप्शंस दिखाई देंगे आपको यहां पर सबसे last वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद यहां पर आपको AGREE पर क्लिक करदेना है।
  • अब आपके मोबाइल में एंड्रॉयड 15 के फीचर्स डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएंगे जैसे ही यह कंप्लीट होगा आपके मोबाइल फोन में Restart और Dismantle का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको रीस्टार्ट पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका मोबाइल फोन ऑटोमेटिक रीस्टार्ट हो जाएगा उसके बाद आपको मोबाइल को सेटअप कर लेना है।
  • अब आपका मोबाइल फोन एंड्रॉयड 15 में कन्वर्ट हो चुका है। आप इसे अबाउट phone में जाकर देख सकते हैं।

Read Also .. BSNL का यह 5G Phone मार्केट में मचा देगा तबाही जाने price, launch date, Specifications सब कुछ यहां

  • अगर आपका मोबाइल फोन रीस्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद रीस्टार्ट नहीं होता है। और System file corrupt या अन्य कुछ टेक्स्ट लिखा हुआ आता है। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यहां पर आपको अपने मोबाइल फोन का power बटन थोड़ी देर के लिए दबा के रखना है। आपका मोबाइल फोन वापस से On हो जाएगा लेकिन इससे इस सिचुएशन में आपका मोबाइल फोन एंड्रॉयड 15 में कन्वर्ट नहीं होगा यह पहले वाले एंड्राइड वर्जन में ही रहेगा।

नया एंड्राइड वर्जन कैसे इनस्टॉल करें?

एंड्रॉयड वर्जन इंस्टॉल करने के लिए डेवलपर ऑप्शन में DSU Loder पर क्लिक करके यहां से आप Android 15 एंड्रॉयड वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं।

क्या हम फोन का एंड्रॉइड वर्जन बदल सकते हैं?

जी, हां एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल के ऑफिशियल तरीके का उपयोग करके एंड्रॉयड वर्जन को बदला जा सकता है।

पुराने फोन पर नया एंड्रॉइड वर्जन कैसे इंस्टॉल करें?

पुराने फोन में नया एंड्रॉयड वर्जन इंस्टॉल करने के लिए यहां पर आपको बताएगी सेटिंग का उपयोग करके नया एंड्रॉयड वर्जन पुराने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Conclusion: तो दोस्तों आप हमें यह जरूर बताएं कि हमने आपको यहां पर मोबाइल फोन में Android 15 install करने का जो तरीका बताया है। वह तरीके से आपका मोबाइल फोन कन्वर्ट हुआ या फिर नहीं हुआ एंड्रॉयड 15 में आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर आपको कोई अन्य समस्या का भी सामना करना पड़ा।

Read Also … jio 5g mobile – Jio का 5G Phone होगा Launch जाने price, launch date यहां

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point