hmd crest max 5g review : nokia कंपनी का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इस मोबाइल फोन को hmd crest max के नाम से लांच किया गया है। इस मोबाइल फोन में Ai Camera दिया गया है। यह मोबाइल phone power full प्रोसेसर Unisoc T760 के साथ launch किया गया है।
अगर आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। तो आपको इस मोबाइल फोन को खरीदने से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इस आर्टिकल में आपको hmd crest max 5g स्मार्टफोन के सभी प्रकार के मुख्य specifications, price, processor, के बारे में बताने वाले हैं।
hmd crest max price
यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। इसे आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइड और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। यह मोबाइल फोन 15,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। लेकिन इसको फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर ऑफर के साथ केवल RS 13,999 में खरीद सकते हैं।
hmd crest max 5g specifications
इस मोबाइल फोन से संबंधित सभी प्रकार के मुख्य स्पेशल एप्लीकेशन की लिस्ट आपको इस आर्टिकल में दी गई है। जिन्हें पढ़कर आपको यह पता लगेगा इस मोबाइल फोन का परफॉर्मेंस किस प्रकार का होने वाला है।
hmd crest max 5g processor
नोकिया के hmd crest max 5g के स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन cpu – octa core के साथ लांच किया गया है। इस मोबाइल फोन में Android v14 दिया जा रहा है। जिसके साथ 8GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज देखने को मिलेगा। इस मोबाइल फोन में SD Card के द्वारा मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। यह मोबाइल फोन 256GB की स्टोरेज एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ा सकते हैं।
Read Also.. Jio Bharat J1 जिओ का नया 4G मोबाइल मात्र ₹ 1799 में मिलेगा
Camera Set
इस मोबाइल फोन में 3 कैमरा सेट में कैमरा दिया गया है। जिसमें से 64MP का wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। और 2 मेगापिक्सल का Marco camera दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके कमरे में Digital zoom, Auto Flash, Face detection, touch to focus जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। इससे अलग-अलग प्रकार की क्वालिटी की image खींची जा सकती है।
Fornt Camera
सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इससे भी काफी अच्छी क्वालिटी की photo खींची जा सकती है।
Charger & Battery
hmd crest max मोबाइल फोन 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इस मोबाइल फोन 5000 mAh की Li-polymer टेक्नोलॉजी की बैटरी दी जा रही है। जिसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा होगा यह मोबाइल फोन यूएसबी टाइप C के साथ है।
Display
नोकिया के इस मोबाइल फोन में OLED टाइप की डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन साइज 6.67 inches का है। यह मोबाइल फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले FHD+ डिस्प्ले है।
Read Also.. Oneplus ace 3 pro price : वनप्लस का नया मोबाइल फोन लॉन्च देख क्या-क्या खूबियां होगी
hmd crest max मोबाइल के अन्य फीचर्स
यह मोबाइल फोन IP52 रेटिंग के साथ लांच हुआ है। यह वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ splash proof, dust proof भी है। इस मोबाइल फोन का वजन 205 ग्राम है। यह मोबाइल फोन डबल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फिंगरप्रिंट side button दिया गया है। इस मोबाइल फोन में 3.5mm jack भी मिलता है। इसके अलावा अन्य प्रकार के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स भी इस मोबाइल फोन में देखने को मिलेंगे।
hmd crest max 5g flipkart
यह मोबाइल फोन flipkart पर Available है। फ्लिपकार्ट पर इसकी प्राइस 13,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
hmd crest max 5g antutu score
इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर 510,000 है।
Conclusion: आपको यह आर्टिकल hmd crest max 5g में इस मोबाइल फोन के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई है। अगर आपको लगता है कि कुछ जानकारी छूट गई है तो आप हमें comment करके बता सकते हैं।