lava shark 5g : lava ने बहुत ही कम बजट में एक बहुत ही अच्छा और तगड़ा मोबाइल फोन लॉन्च किया है यह 5G स्मार्टफोन केवल 7,999 में खरीद सकते हैं सस्ता होने के बावजूद भी इस मोबाइल फोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है अगर आप भी एक सस्ते बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह मोबाइल फोन आपके लिए हो सकता है lava इस मोबाइल फोन को मात्र ₹7,999 में लॉन्च किया है।
यह मोबाइल फोन सस्ता होने के बाद भी प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन लुक के साथ लांच किया गया है यह मोबाइल फोन 5000 mAh बैटरी के साथ उपलब्ध है जिसका बैकअप टाइम भी काफी अच्छा है इस मोबाइल फोन को लावा ने killer 5g भी बताया है।
Read also.. Tecno Pova Curve 5G Curve Display वाला मोबाईल मिलेगा ₹15,000 से भी कम दाम मे Ella Ai के features साथ
Killer 5g lava shark 5g price
lava के नए लांच हुए इस स्मार्टफोन lava shark 5g की कीमत केवल 7999 रुपए है यह मोबाइल फोन लावा की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है ऑफलाइन मार्केट में आने में अभी इस मोबाइल फोन को टाइम लग सकता है लेकिन ऑनलाइन माध्यम से lava moble की ऑफिशल वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है।
lava shark 5g स्पेसिफिकेशन
general details : यह मोबाइल फोन dual 5g सपोर्ट करता है इसमें dual nano सिम कार्ड लगाने के ऑप्शन दिए गए हैं यह मोबाइल फोन दो कलर वेरिएंट Stellar Gold, Stellar Blue में उपलब्ध है।
Platform : इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 OS के साथ लांच किया गया है साथ ही में इस स्मार्टफोन में UNISOC T765 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ lava का BharOS दिया गया है।
Display : lava shark 5g स्मार्टफोन में 17.17cm Notch HD+ Display दी गई है यह मोबाइल फोन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले 16M color सपोर्ट करती है।
Camera : lava के इस नए लॉन्च किया स्मार्टफोन में 13MP ai कैमरा सेंसर दिया गया है फ्रंट कैमरा 5MP के साथ उपलब्ध है वीडियो रिकॉर्डिंग, HD वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर इस मोबाइल फोन में उपलब्ध है इसके अलावा मुख्य प्रकार के सभी कैमरा फीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
Read also.. Oneplus का ये तगड़ा फोन लॉन्च होगा अगले महीने iphone से भी ज्यादा features के साथ OnePlus Nord CE 5
Memory : इस स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है जिसके साथ RAM 4GB दिया गया है 4GB एक्स्ट्रा वर्चुअल रेम के रूप में भी बढ़ा सकते हैं एसडी कार्ड द्वारा स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Battery : lava shark 5g में 5000 mAh की बैटरी दी गई है 10W चार्जर को यह सपोर्ट करता है टाइप सी usb दी जा रही है।
other : इसके अलावा इस मोबाइल फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर 4 लाख से ज्यादा है इस मोबाइल फोन का वजन 200 ग्राम है यह मोबाइल फोन ड्यूल 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।