दूसरे के Mobile को अपने मोबाइल phone में देखें और कंट्रोल करें इस प्रकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kisi ka mobile control kaise kare : अगर आप भी किसी अन्य व्यक्ति के mobile को अपने मोबाइल फोन में देखना चाहते हैं। या फिर आप अपनी GF के मोबाइल फोन को अपने मोबाइल फोन से चलाना चाहते हैं। इसके लिए हम यहां पर आपको कुछ स्टेप बाय स्टेप तरीके बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप भी किसी भी मोबाइल को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते है।

दूसरे के मोबाइल फोन को कंट्रोल करने के लिए play store पर बहुत सारे ऐप मौजूद है। इन एप्लीकेशनों का उपयोग team की मदद के लिए बनाए गए हैं। क्योंकि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक दूसरे के मोबाइल Screen शेयर करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इन्हीं एप्लीकेशनों का उपयोग किया जाता है।

प्ले स्टोर पर आपको Any desk, team viewer, Apower mirror , inkwire screen share जैसे बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे। जिनके द्वारा आप एक मोबाइल फोन की स्क्रीन को दूसरे मोबाइल फोन की स्क्रीन पर या एक मोबाइल एक कंप्यूटर की स्क्रीन को दूसरे कंप्यूटर या फिर किसी भी तरह से देख सकते हैं।

यहां पर हम आपको सबसे सरल और आसान Any Desk App के उपयोग के द्वारा एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल में देखने के तरीका बताने वाले हैं। हमने यहां पर इसके लिए स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया है। आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके एक मोबाइल फोन की स्क्रीन को दूसरे मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

Read Also.. huawei mate xt : 3 बार Fold होने वाला मोबाइल huawei mate xt हो गया Launch जाने Specification , Price In India

इस एप्लीकेशन का उपयोग आप अपनी गर्लफ्रेंड , friends या किसी अन्य पर भी नजर रखने के लिए कर सकते हैं। और जो भी उनके मोबाइल की स्क्रीन पर चल रहा होगा वह भी आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा इस आर्टिकल में आपके मन में चल रहे सवाल dusre ka mobile apne mobile me kaise dekhe, gf ka phone control kaise kare, Kisi ka mobile control kaise kare के जवाब आपको मिल जाएंगे वह भी स्टेप बाय स्टेप तरीके में आपको पूरी तरीके से समझाया जाएगा।

ek mobile se dusre mobile ko kaise chalaye

dusre ka mobile apne mobile me kaise dekhe
dusre ka mobile apne mobile me kaise dekhe
  1. किसी भी दूसरे मोबाइल फोन को अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन कर लेना है। यहां पर आपको दोनों ही मोबाइल डिवाइस में प्ले स्टोर को open करना है। और दोनों ही मोबाइल फोन में Any Desk को install कर लेना है।
  2. यहां पर आपको इस प्रकार के और भी अन्य एप्लीकेशन मिलेंगे लेकिन हमने आपको यह एप्लीकेशन इसलिए Suggest किया है। क्योंकि इसका Use करना सबसे आसान होता है।
  3. App को इंस्टॉल करने के बाद आपको दोनों ही मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। इसके बाद यह आपसे कुछ permission मांगेगा तो आपको इसको जो भी परमिशन चाहिए वह परमिशन आपको दे देना है।
  4. इसके बाद आपके दोनों ही मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन का इंटरफेस एक समान ही दिखेगा यहां पर आपको दोनों ही मोबाइल फोन में your address or remote address दिखाई देगा।
  5. अब आपके यहां पर ध्यान रखना है कि आपको जिस भी मोबाइल फोन को अपने मोबाइल फोन में देखना है। उस मोबाइल फोन एप्लीकेशन में आपको कुछ Numbers दिखाई दे रहे होंगे इन मोबाइल नंबर को आपको जिस मोबाइल फोन में स्क्रीन को देखना चाहते हैं।
  6. वहां पर remote address के नीचे आपको वह नंबर डाल देना है। इसके बाद आपको कनेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यहां पर आप जैसे ही कनेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कनेक्टिंग लिखा हुआ होगा
  7. लेकिन आपने जिस भी मोबाइल फोन की स्क्रीन को अपने मोबाइल फोन में देखना चाहते हैं। उस मोबाइल फोन में एक नोटिफिकेशन आएगा और वहां पर आपको कुछ सिक्योरिटी का मैसेज आएगा आपको वहां पर Allow कर देना है।
  8. मोबाइल आपके मोबाइल से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएगा उस मोबाइल फोन की स्क्रीन आपके मोबाइल होम की स्क्रीन पर दिखने लगेगी इसके बाद आप उसे मोबाइल फोन को अपने मोबाइल फोन से भी चला सकते हैं।
  9. आपके सामने दूसरे मोबाइल फोन की स्क्रीन आने के बाद आप जहां पर भी क्लिक करेंगे वह उसे मोबाइल फोन पर भी ओपन हो जाएगा और इस प्रकार आप किसी भी दूसरे मोबाइल फोन को अपने मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं।
ek mobile se dusre mobile ko kaise chalaye
ek mobile se dusre mobile ko kaise chalaye

dusre ka mobile apne mobile me kaise dekhe

इसके अलावा यहां पर एक और फीचर भी आता है। इसका भी आप Use कर सकते हैं। इसमें भी आपको कुछ इसी प्रकार का एक्सेस लेना पड़ता है। इसके बाद आप आपके मोबाइल फोन में उस मोबाइल फोन की स्क्रीन आ जाती है। लेकिन आप उस मोबाइल फोन को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।

लेकिन जैसे उस मोबाइल फोन जिसको आपने एक्सेस किया था उसमें कुछ भी क्लिक करते हैं। तो वह क्लिक आपके मोबाइल फोन में भी दिखेगा यानी केवल आपकी केवल उस मोबाइल फोन की स्क्रीन ही आपके मोबाइल फोन में दिखेगी आप उसे कंट्रोल नहीं कर पाएंगे यहां पर आपको दोनों ही फीचर मिल जाते हैं।

आप पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं और केवल स्क्रीन भी देख सकते हैं। इसलिए हमने यहां पर आपको any desk एप्लीकेशन का ही बताया है इसी प्रकार से अन्य जो भी एप्लीकेशन है वह भी इसी प्रकार का कार्य करते हैं।

Read Also.. vivo v26 pro 5g इस दिन होगा लांच vivo ने कर ली तैयारी बहुत ही सस्ते में होगा लॉन्च

Kisi ka mobile control kaise kare

हमने यहां पर आपको जो भी तरीका बताया है। उस तरीके द्वारा आप किसी भी मोबाइल फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन आपको उससे पहले उसे मोबाइल फोन का हमने स्टेप बाय स्टेप excess लेना बताया है। उस प्रकार से आपको उस मोबाइल फोन का भी एक्सेस लेना होगा जिसके बाद ही आप किसी भी मोबाइल फोन को अपने मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

gf ka phone control kaise kare

हमने यहां पर आपको जो भी तरीका बताया है उस तरीके से आप अपनी गर्लफ्रेंड ,दोस्त ,फैमिली मेंबर किसी का भी मोबाइल फोन को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है तो आपको भी इसलिए एप्लीकेशन के फीचर को जरूर आजमाना चाहिए।

Conclusion: हेलो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में दूसरे के Mobile को अपने मोबाइल phone में देखें और कंट्रोल करें के बारे में जानकारी दी आशा करते हैं कि आपने इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपने भी मोबाइल किसी भी दूसरे के मोबाइल को कंट्रोल करना सीख गए होंगे।

अगर आप भी इस जानकारी को पढ़कर कुछ फायदा होता है। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं जिससे कि हमारा भी हौसला बढ़ता है। और इस प्रकार के नए-नए फीचर जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर जरूर से जुड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “दूसरे के Mobile को अपने मोबाइल phone में देखें और कंट्रोल करें इस प्रकार”

Leave a Comment

One Plus Open Features in 15 Points Samsung galaxy S24 FE : Specification in 15 Point POCO M6 Plus 5G Features in 10 Point New launch Nothing CMF Phone 1 specifications Huawei Nova Flip Features In 10 Points