huawei mate xt दुनिया की सभी देश अपनी अपनी टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए नए-नए उपाय ढूंढ रहे हैं। वहीं पर अगर China की बात करें तो यह भी कुछ कम नहीं है। और अगर इलेक्ट्रिक वस्तुएं बनाने में तो china सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है।
क्योंकि अभी चीन ने दुनिया का पहला तीन बार फोल्ड होने वाला मोबाइल फोन बना लिया है। और इसे लॉन्च भी कर दिया गया है। चीन की HUAWEI मोबाइल निर्माता कंपनी ने इस मोबाइल फोन को बनाया है। इस आर्टिकल में आपको huawei mate xt मोबाइल फोन के बारे में Price in india, specifications, Launch Date के बारे में बताने वाले हैं।
huawei mate xt price in india
huawei mate xt price यह मोबाइल फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन आप इसे ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। हालांकि यह मोबाइल फोन भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। अगर यह मोबाइल फोन भारत में लॉन्च होता है तो इसका नाम चेंज भी किया जा सकता है। अगर भारत में इस मोबाइल फोन की प्राइस के बारे में बात करें तो यह मोबाइल फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। तीनों वेरिएंट के प्राइस आपके यहां पर बताई जा रहे हैं।
- 16GB+256GB मोबाइल की कीमत करीब ₹2,35,000 होगी
- 16GB+512GB मोबाइल फोन की कीमत करीब ₹2,59,600 होगी
- 16GB+1TB फोन की कीमत करीब ₹2,83,000 होगी
यह मोबाइल फोन ब्लैक और रेड दो कलर में लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन की अभी तक केवल बुकिंग ही शुरू हुई है। यह चीन में 20 सितंबर से बिकना स्टार्ट हो जाएगा
Read more.. Vivo t4 5g मोबाइल की लॉन्च Date Fix इस दिन होगा लॉन्च price केवल ₹14,999
डिस्प्ले
इस मोबाइल फोन की फुल डिस्प्ले 10.2 inches की है। जिसमें से 6.4 इंच की डिस्प्ले Cover Display है। और 7.9 इंच की Dual Display दी गई है। इस मोबाइल फोन Tri Fold LPTO OLED डिस्प्ले दी गई है। यह मोबाइल फोन 120HZ Refresh Rate के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरा
यह मोबाइल ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। जिसमें 50MP का primary Wide कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12 MP व 12MP के अन्य दो कैमरे दिए गए हैं। इस मोबाइल फोन का सेल्फी कैमरा 8MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट कैमरा के सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं।
टेक्निकल
इस स्मार्टफोन में OS HarmonyOS v4.2 दिया गया है। यह मोबाइल फोन Side Fingerprint के साथ आया है। इस मोबाइल फोन का वजन 298 ग्राम है। इस मोबाइल फोन में Octa Core का प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
huawei mate xt स्मार्टफोन में Battery 5600 mAh की दी गई है। इसके साथ 66W का Supervooc चार्जर भी दिया गया है। यह मोबाइल फोन 50W वायरलेस चार्जर भी सपोर्ट करता है। इसी के साथ इसमें 5W रिवर्स चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
huawei mate xt Launch date in india
यह मोबाइल फोन को अभी तक केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। अगर इस मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इस मोबाइल फोन का नाम भी चेंज हो सकता है। अभी तक इस मोबाइल फोन की india में लांच होने की कोई भी खबर नहीं है लेकिन हो सकता है। कि January 2025 तक भारत में भी लॉन्च हो जाए।
Read Also.. Balmuda phone 5g : जाने Balmuda 5g Mobile के बारे में price , Specification , लांच date सब कुछ यहां
Conclusion: हमारे द्वारा आपको बताई गई इस मोबाइल फोन के बारे में जानकारी किस प्रकार की है। आप हमें कमेंट के द्वारा भी बता सकते हैं हम इस Blog पर मोबाइल से संबंधित रिव्यू लाते रहते हैं। अगर आप भी पढ़ने का शौक रखते हैं। तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। इसी के साथ आप इस वेबसाइट के push नोटिफिकेशन को भी ON कर ले ताकि हम जो भी नई अपडेट डाले आपको आपके पास पहुंच जाए ।