Tecno Spark 20 Pro 5G:मात्र ₹15,999 में मिल रहा Tecno का यह 5G मोबाइल Dual 108MP कैमरा के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

tecno spark 20 pro 5g : tecno ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन में dual 108MP के कैमरे दिए गए हैं। 108 मेगापिक्सल के दो कैमरे के जरिए यहां पर बहुत ही अच्छी क्वालिटी की फोटो खींची जा सकती है यह मोबाइल फोन ऑनलाइन स्टोर पर Available है। इस मोबाइल को खरीदने से पहले इसके इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

इस मोबाइल फोन में बेसिक फीचर दिए गए हैं। हाई क्वालिटी का परफॉर्मेंस इस मोबाइल फोन का नहीं होगा लेकिन यह 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। जिससे इसकी कीमत भी कम रखी गई है।

tecno spark 20 pro 5g price in india

इस मोबाइल फोन की भारत में प्राइस 8GB +128GB के साथ ₹15,999 है। और 8GB+ 256 GB के साथ इस मोबाइल फोन का प्राइस ₹16,999 है।

Read Also..HMD pulse plus नोकिया कंपनी का नया स्मार्टफोन इतना सस्ता 5000 mAh बैटरी

tecno spark 20 pro 5g specifications

Display : यह मोबाइल फोन IPS स्क्रीन और 120Hz की high Refresh rate के साथ लांच हुआ है। इस मोबाइल फोन में डिस्प्ले की साइज 6.78 inches दी गई है। जिसके साथ इसका Resolution 1080*2460 pixels का निकल कर आता है।

performance: यह मोबाइल फोन Android 14 को सपोर्ट करता है। इसमें मीडियाटेक का चिपसेट लगा हुआ है। इस मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 6080  प्रोसेसर दिया गया है।

Read Also.. Redmi 11 prime 5G: Redmi का redmi 11 prime 5g मात्र ₹9,999 मिल रहा जल्दी खरीदे इस प्रकार

Memory : यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जिनमें 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 8GB RAM+256Gbस्टोरेज में यह मोबाइल फोन उपलब्ध है। SD कार्ड के द्वारा इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

Main cameras: इस मोबाइल फोन में 108 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। जो काफी अच्छी Quality में फोटो वीडियो बना सकते हैं। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में 2MP का marco camera भी उपलब्ध है। यह मोबाइल फोन 1440p/30fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Tecno SPARK 20 Pro 5G camera
Tecno SPARK 20 Pro 5G camera

Selfie Camera : सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे नॉर्मल फोटो और वीडियो Shut की जा सकती है। इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे द्वारा 1440p/30fps भी Quality में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Battery & Charger : यह मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 33W का charger मिलता है। यह चार्ज फास्ट चार्जर है। इससे इस मोबाइल की बैटरी काफी जल्दी चार्ज हो जाती है और लंबे समय तक चलती है।

Read Also.. OPPO F27 pro + 5g price : oppo का नया मोबाइल oppo f27 pro plus आया मार्केट में कीमत सिर्फ

others feature’s: इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट साइड माउंटेन मिलता है। इसके अलावा इसमें लाउडस्पीकर के लिए डबल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। 3.5 एमएम जैक इसमें नहीं दिया गया है। इसके अलावा सभी प्रकार के महत्वपूर्ण फीचर भी इस मोबाइल फोन में देखने को मिलेंगे मोबाइल फोन 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

tecno spark 20 pro 5g price

यह मोबाइल फोन केवल ₹15,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और टेक्नो की ऑफिशल साइट पर यह मोबाइल फोन SELLके लिए अवेलेबल है।

tecno spark 20 pro 5g processor

टेक्नो के इससे मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है।

tecno spark 20 pro 5g antutu score

इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर 420.000 (v10) है।

Tecno SPARK 20 Pro 5G mobile
Tecno SPARK 20 Pro 5G mobile

Read Also.. HMD Crest Max 5G : Nokia का यह मोबाइल फोन RS 13,999 में मिल रहा जाने price, specification

Conclusion: हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट में tecno spark 20 pro 5g मोबाइल फोन के बारे में जानकारी बताइए अगर इस जानकारी को पढ़ कर आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point