mobile में Ads ( विज्ञापन ) Automatic दिखाई देते हैं इस प्रकार बंद करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

mobile me ads kaise band kare : अगर आपके भी मोबाइल में एड दिखाई देते हैं। जिससे आपको काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा होगा क्योंकि मोबाइल फोन में जब आप कुछ कार्य कर रहे होते हैं। तो आपके सामने automatic Ads दिखाई देने लगते हैं। और कई बार तो स्क्रीन पर अश्लील वीडियो एडवरटाइजमेंट भी दिखाई देने लगते हैं। जिससे कि अगर आप अपने घर वालों के सामने मोबाइल फोन चला रहे होते हैं। तो आपको बहुत अजीब लगता है।

अगर आप भी मोबाइल फोन में आने वाले अवांछित विज्ञापनों से परेशान है। तो हम आपके यहां पर एक ऐसा सरल तरीका बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में एडवर्टाइजमेंट दिखाई देना बंद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में mobile me ads kaise band kare, फोन में बार-बार ऐड आए तो क्या करें, मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें इस प्रकार के सभी सवालों का एक ही सरल उपाय है। जो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे जिसके जरिए आप भी अपने मोबाइल में आने वाले बिना फालतू के विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते हैं।

फोन में बार-बार ऐड आए तो क्या करें

आपके मोबाइल फोन में जब आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं। तो उसके आधार पर ही आपके मोबाइल में एडवर्टाइजमेंट दिखाई देने लगते हैं। आप जिस प्रकार का कंटेंट इंटरनेट पर सर्च करते हैं। उसी प्रकार के ऐड आपके मोबाइल फोन में भी दिखाई देने लगते हैं। और कई बार तो ऐसा होता है कि ऐसे एड आते हैं। जिन्हें आप सबके सामने देख भी नहीं सकते क्योंकि यह अश्लील ऐड होते हैं ।

हालांकि जब आप कोई एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। तब उसमें दिखाई देने वाले ऐड उस एप्लीकेशन के मालिक द्वारा लगाए होते हैं। जिनसे वह कमाई करता है और जब आप गूगल पर जब किसी वेबसाइट पर जाते हैं। तब भी जब आपको ऐड दिखाई देते हैं तब वह ऐड भी इस वेबसाइट के मालिक द्वारा लगाए होते हैं।

लेकिन जब आप अपने मोबाइल फोन में कुछ भी नहीं कर रहे होते आप सामान्य गैलरी, कैमरा ,व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि का इस्तेमाल करते रहते हैं। तब भी आपके सामने 30 , 15 सेकंड के वीडियो ऐड दिखाई देने लगते हैं। तो हम आपको इन्हीं ऐड को बंद करने का तरीका यहां पर बताने वाले हैं।

Read also.. jio 5g mobile – Jio का 5G Phone होगा Launch जाने price, launch date यहां

मोबाइल में एड् बंद कैसे करे ( तरीका 1 )

इस तरीके का उपयोग कर कर आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन में एडवर्टाइजमेंट बंद कर सकते हैं। चाहे आपका मोबाइल फोन किसी भी कंपनी का क्यों ना हो यह तरीका सभी मोबाइल फोन की कंपनियां में काम करता है।

  • मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक ऐड बंद करने के लिए आपको सर्वप्रथम मोबाइल फोन की सेटिंग में चले जाना है।
  • इसके बाद आपको google या manage Your Google Account दोनों में से कोई भी ऑप्शन दिखे उसे पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Ads लिखा हुआ ही दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है। यहां पर भी आपको personalized ads or Turn of interest Base Ads दोनों में से कोई एक लिखा हुआ दिखाई देगा इसके बाद आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Reset advertising id लिखा हुआ है। दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप आईडी रिसेट कर दे ।
  • अब इसके बाद आपके मोबाइल फोन को एक बार रीस्टार्ट कर लेना है। इसके बाद आपकी समस्या खत्म हो जाएगी
mobile me ads block kaise kare
mobile me ads block kaise kare


स्क्रीन पर बार बार ऐड कैसे बंद करें? ( तरीका 2 )

  • अगर इसके बाद भी आपकी समस्या खत्म नहीं होती है। तो यहां पर आपको एक और तरीका बताएं कि आप इसे अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर private DNS वाले ऑप्शन पर चले जाना है।
  • इसके बाद यहां पर आपको custom DNS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको dns.adguard.com लिखकर save कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार का कोई ऐड दिखाई नहीं देगा।

फोन में बार बार ऐड आए तो क्या करें?

अगर आपके भी मोबाइल फोन में बार-बार एडवर्टाइजमेंट दिखाई देते हैं तो इसके लिए आप advertising id रीसेट करें या फिर रीसेट करें या फिर custom DNS का उपयोग करें

Read Also.. Oneplus ace 3 pro price : वनप्लस का नया मोबाइल फोन लॉन्च देख क्या-क्या खूबियां होगी

Conclusion: आपको इस पोस्ट में मोबाइल में एड् बंद कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी गई इस सेटिंग को अप्लाई करने के बाद आपके भी मोबाइल फोन में ऐड दिखाई देना बंद होते हैं या नहीं इसके बारे में आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point