Moto G85 5G : Motorola कंपनी द्वारा अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया गया है इस मोबाइल फोन की बैटरी 5000 mAh दी गई है आर्टिकल में हम आपको Motorola company द्वारा लॉन्च किए गए अपने नए मोबाइल फोन Moto G85 5G के बारे में सभी प्रकार के फीचर्स स्पेसिफिकेशंस प्राइस बताने वाले हैं। अतः आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए इसके स्पेसिफिकेशंस जाने के लिए ताकि आपको पता लग जाए कि इस मोबाइल फोन में कौन-कौन सी खूबियां आपको मिलने वाली है।
Motorola MOTO G85 5G specifications
Display के बारे में
moto g85 5g स्मार्टफोन में डिस्प्ले P-OLED डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1B से अधिक Colour ह इस मोबाइल फोन में 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसके साथ ही इसकी ब्राइटनेस 1600 nits ( peak ) ब्राइटनेस है इसकी डिस्प्ले की साइज 6.67 inches की है जिसका Resolution 1080×2400 pixels का निकल कर आता है इसकी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगा हुआ है।
Read Also.. OPPO Reno 12 Pro जल्द ही होगा लॉन्च इस प्रकार के होंगे नए ai फीचर्स
Performance कैसा रहेगा
moto इस मोबाइल फोन में Android 14 दिया हुआ है इस मोबाइल फोन में चिपसेट Qualcomm SM6375 Snapdragon 6s Gen 3 (6 nm) लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमें CPU-Octa-core के साथ GPU- Adreno 619 लगा हुआ है इसमें प्रोसेसर काफी अच्छा दिया हुआ है जिसके कारण यह परफॉर्मेंस में अच्छा होने वाला है।
Camera क्वालिटी
Back Camera : इस मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया हुआ है इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा बीते कैमरा दिया हुआ है LED flash , HDR , panorama जैसे फीचर्स भी आपको इस मोबाइल को में देखने को मिलेंगे इसके साथ ही अगर इसकी वीडियो क्वालिटी की बारे में बात करें तो इसमें 1080p@30fps\ 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Read Also… Poco F6 Pro Specification in Hindi, launch date in india
Selfie Camera : सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको बहुत ही अच्छी फोटो वीडियो बना कर देता है क्योंकि अन्य कंपनियां बहुत ही काम मोबाइल फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान करती है इसमें 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट कैमरे द्वारा की जा सकती है।
Battery बैकअप के बारे में
इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिस कारण इसका बैटरी बैकअप लंबा चलने वाला है क्योंकि 5000 mAh की बैटरी काफी बढ़िया बैटरी बैकअप देती है इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट Wired Charger आपको मिलता है इसके साथ ही इसमें USB TYPE – C का उपयोग किया जाएगा।
Storage के बारे में
इस मोबाइल फोन में स्टोरेज के लिए कंपनी ने तीन वेरिएंट निकले हैं जिनमें 8GB RAM 128GB , 8GB RAM 256 GB , 12 GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ यह मोबाइल फोन लॉन्च किए गए हैं।
Read Also… Redmi 13C 5G:मात्र 11,999 में 128 GB Storage, 5000 mAh बैटरी 5G नेटवर्क के साथ
Motorola Moto G85 5G के अन्य फीचर्स
Colours: कंपनी ने इस मोबाइल फोन के चार कलर वेरिएंट निकले हैं इनमें Magenta , urban grey, Olive green, Cobalt blue है।
Sensors: इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट ( under display ) मिलता है इसके साथ इसमें compass , gyro, proximity, जैसे सभी प्रकार के सेंसर उपलब्ध है।
Build Quality: इस मोबाइल फोन Gorilla glass 5 ( glass front ) , plastic frame मिलेगा।
moto g85 5g price in india
भारत में इस मोबाइल फोन के सबसे कम 8GB RAM 128GB वेरिएंट की प्राइस ₹17,999 है।
moto g85 5g launch date in india
यह मोबाइल फोन 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे साइट और मोटरोला की वेबसाइट पर उपलब्ध है जल्द ही यह ऑफलाइन मार्केट में भी मिल जाएगा
moto g85 5g antutu Score
इसी मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर 471,687 है।
moto g85 5g price flipkart
फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल अवेलेबल है इसके सभी प्रकार के कलर और स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर आपको मिल जाएंगे।
Conclusions: यहां पर आपको Moto G85 5G मोबाइल फोन के बारे में बताया गया आपको यह जानकारी कैसी लगी आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं।
Read Also… OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च होते ही हो गया है सस्ता जाने specifications, price, processor