Redmi 13C 5G:मात्र 11,999 में 128 GB Storage, 5000 mAh बैटरी 5G नेटवर्क के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेडमी कंपनी द्वारा हाल ही में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे Redmi 13C 5G नाम दिया गया है इस मोबाइल फोन की खासियत है कि यह सस्ता होने के साथ-साथ आपको बहुत अच्छा और बहुत अच्छा स्टोरेज battery backup और 5G कनेक्टिविटी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आपको कम पैसों में बहुत ही अच्छा मोबाइल फोन मिले वाला है।

अगर आप भी एक कम बजट मोबाइल फोन की तलाश में हो तो इस मोबाइल फोन को आप जरूर खरीदें क्योंकि इस मोबाइल फोन में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जो आपकी बहुत काम के होंगे इसके साथ ही अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं।

तो हमने इस आर्टिकल में इस मोबाइल फोन के बारे मेंRedmi 13C 5G specifications in hindi , redmi 13c 5g review, Redmi 13c 5g in hindi डिटेल्स बताए हैं उन डिटेल को आपको पढ़ना है तभी आपको पता चलेगा कि इस मोबाइल फोन में क्या-क्या खूबियां है।


Redmi 13C 5G specifications

Main Camera

redmi 13c 5G मोबाइल फोन में डबल कैमरा दिया गया है जिसमें से 50 मेगापिक्सल का wide कैमरा दिया हुआ है इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का auxiliary lens इस मोबाइल फोन में मिलता है।

इससे आप 50 मेगापिक्सल के कैमरे द्वारा अच्छी फोटो खींच सकते हैं इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में HDR, panorama, night mode , जैसे फीचर भी आपको मिल जाते हैं इसके साथ ही इस मोबाइल फोन द्वारा 1080p@30fps क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Redmi 13C 5G Camera
Redmi 13C 5G Camera

Fornt Camera

फ्रंट कैमरे में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जिससे आप केवल नॉर्मल फोटो ही खींच सकते हैं इससे आपके उच्च क्वालिटी की फोटो देखने को नहीं मिलेगी।

इसके साथ ही इसमें HDR जैसे फीचर भी मिल जाते हैं इस redmi 13c 5g मोबाइल के फ्रंट कैमरे द्वारा 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Read Also… Redmi 13 5G smartphone specification

Platforms

Redmi 13C 5G मोबाइल फोन android 13 दिया गया है इसके साथ ही इसमें MIUI 14 मिलता है इसके साथ ही इसमें चिपसेट Mediatek Dimensity 6100+ (6 nm) लगाया गया है और CPU – Octa-core के साथ GPU – Mali-G57 MC2 लगा हुआ है।

Redmi 13C 5G processor
Redmi 13C 5G processor

Display

यहां पर डिस्प्ले साइज 6.74 inch की एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 90 Hz की Refresh rate मिलती है इसके साथ ही यह मोबाइल IPS LED के साथ आता है।

इस मोबाइल फोन में 458 nits ( typ ) और 600 nits ( HBM ) ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस धूप में भी बहुत अच्छी आएगी इसके साथ ही इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass लगाया गया है।

Memory

रेडमी 13C 5G में स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है इसमें कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें 128GB STORAGE 4 GB RAM , 128GB 6GB AND 256GB 8 GB RAM के साथ यह मोबाइल फोन आता है।

Battery

इस मोबाइल फोन की बैटरी 5000 mAh की बैटरी है इसको चार्ज करने के लिए 18 वाट का व्हाइट चार्ज आपको इसमें मिलता है।

5000 एमएच बैटरी होने के कारण आपको यह लंबा बैटरी बैकअप मिलने वाला है चार्ज करने के लिए USB TYPE – C का इस्तेमाल इस मोबाइल फोन में किया जाएगा।

Read Also… HMD pulse plus नोकिया कंपनी का नया स्मार्टफोन इतना सस्ता 5000 mAh बैटरी

other features

Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G
  • इसके साथ इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट side-mounted मिलता है
  • कंपनी ने इस मोबाइल फोन के तीन कलर लॉन्च किए हैं silver , black , green
  • इस मोबाइल फोन में 3.5 mm जैक भी दिया गया है
  • यह एक 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन है

Redmi 13C 5G launch date in India

यह मोबाइल फोन 16 दिसंबर 2024 को लॉन्च हो गया था।

Redmi 13C 5G price in India

8GB RAM 256 GB storage वाले मोबाइल फोन की कीमत 13,999 है।

Redmi 13C 5G Flipkar

फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे साइड से आप इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं ऑफलाइन मार्केट में भी यह मोबाइल फोन उपलब्ध है।

redmi 13c 5g antutu score

375,663


Conclusion: इसमें मोबाइल फोन की कीमत देखते हुए इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं हमने आपको इस मोबाइल फोन के बारे में पूरी जानकारी बताइए अगर इस प्रकार की जानकारियां पढ़ने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल ,टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हो सकते हैं इसके साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Read Also… Nothing CMF Phone 1 शानदार क्वालिटी के साथ बहुत ही सस्ता होगा लॉन्च ‌33W फास्ट चार्जिंग के साथ

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point