भारतीय बाजार में ओप्पो कंपनी जल्दी अपना नया मोबाइल फोन oppo k12x 5g लॉन्च करने वाली है यह मोबाइल फोन एक बजट फोन होगा भारतीय बाजार में ओप्पो का यह नया फोन Rs 15,990 के आसपास लांच होने वाला है। इस मोबाइल फोन में बहुत ही अच्छे-अच्छे फीचर्स मिलेंगे इसके साथ यह एक बजट फोन होने के कारण सभी लोगों को यह फोन मोबाइल फोन पसंद आ रहा है
अगर आप भी इस मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको भी हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस मोबाइल फोन के बारे में संपूर्ण डिटेल से स्पेसिफिकेशन बताए हैं आप भी उन specification को पढ़कर पता लगा सकेंगे कि यह मोबाइल फोन में किस प्रकार के फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।
Oppo K12x 5G mobile phone Specifications
Chipset
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में Qualcomm का SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर लगा हुआ है इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में Android 14 मिलने वाला है इसके साथ ही ओप्पो का OS वर्जन ColorOS 14 के साथ यह मोबाइल फोन लॉन्च होगा इसके अलावा इस मोबाइल फोन में GPU – Adreno 619 दिया जा रहा है और CPU – Octa-core दिया जाएगा
Camera Set
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में 50MP का ( wide ) कैमरा एवं 2मेगापिक्सल का ( depth ) कैमरा मिलेगा जिसमें एलईडी फ्लैश, एचडीआर , panorama, nignt mode, slow motion जैसे फीचर इस मोबाइल फोन के कमरे में दिए जा रहे हैं जिसका रन यह मोबाइल फोन सस्ता होने के बावजूद भी काफी अच्छे फोटो वीडियो क्लिक करेगा इस मोबाइल फोन की कैमरा क्वालिटी काफी बढ़िया होने वाली है इस मोबाइल फोन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080@30fps,
1280×720@30 fps मैं कर सकते हैं जो एक काफी अच्छी क्वालिटी की वीडियो होती है
selfie Camera
इस मोबाइल फोन में oppo ने प्रिंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया है इसके फ्रंट कैमरे द्वारा भी 1920×1080@ 30 fps, 1280×720@30 fps की क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में सेल्फी के लिए अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें अलग-अलग मोड के अनुसार अच्छी क्वालिटी की इमेज बनती है
Internal storage and RAM
oppo ने इस मोबाइल फोन में RAM और STORAGE के आधार पर तीन वेरिएंट लॉन्च करेगा जिनमें 8GB RAM 256GB , 12GB RAM 256GB , 12GB RAM 512GB STORAGE के साथ यह मोबाइल फोन लांच होने वाला है
Display and Body
इस मोबाइल फोन में O-LED डिस्प्ले दी जा रही है इस मोबाइल फोन की ब्राइटनेस 2100 nits होने वाली है इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दी जा रही है इस मोबाइल की डिस्प्ले का साइज 6.67 inches का होगा इसके साथ 191 ग्राम वजन होने वाला है इस मोबाइल फोन में बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी होने वाली है क्योंकि इसमें प्रोटेक्शन के लिए plastic back, Glass Front , plastic back दिया गया है
Charger and Battery
इस मोबाइल फोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह मोबाइल फोन लांच होने वाला है जिसके कारण है बैटरी बैकअप काफी अच्छा देने वाला है 80W का charger भी इस मोबाइल के साथ आएगा और oppo ने यह एडवर्टाइजमेंट के जरिए बताया है कि इस मोबाइल फोन को 50 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है
oppo k12x 5g smartphone Other features
यह मोबाइल फोन दो कलर में लांच होने वाला है जिनमें gray , Light green कलर में उपलब्ध होगा
यह मोबाइल फोन ( under display ) Fingerprint के साथ लांच होने वाला है इसके अलावा gyro, accelerometer, compass , proximity सभी प्रकार के सेंसर इस फोन में होंगे
कंपनी इस मोबाइल फोन में 3.5 एमएम जैक भी दे रही है
oppo k12x 5g processor
oppo ने इस मोबाइल फोन में Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर दिया है
oppo k12x 5g launch date in india
यह मोबाइल फोन सोमवार 29 जुलाई 2024 को लांच होने वाला है
oppo k12x antutu score
इस मोबाइल फोन का अंतूतू स्कोर 4,50,000 है
oppo k12x 5g price in india
यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में रुपए 15990 के आसपास लॉन्च होगा प्राइस कुछ काम या ज्यादा हो सकता है
Conclusion: हमारे द्वारा आपके यहां पर आगामी समय में लांच होने वाले फोन oppo k12x 5g के बारे में जानकारी बताई यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं अगर आपका इस मोबाइल फोन से संबंधित कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
Read Also… OPPO Reno 12 Pro जल्द ही होगा लॉन्च इस प्रकार के होंगे नए ai फीचर्स – Hello Mobile Phone