रियलमी ने अपने नए मोबाइल फोन Realme 13 Pro+ के अनाउंसमेंट कर दी है। जल्द ही रियलमी का यह तगड़ा स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आने वाला है इस मोबाइल फोन 80W wired के साथ लांच होने वाला है। इस मोबाइल का पूरा डिटेल हम इस आर्टिकल में दिया है अगर आप मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें।
Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स
रियलमी ने इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसके साथ रियलमी का realme UI 5.0 इस मोबाइल फोन में दिया गया है। अगर इस मोबाइल फोन के चिपसेट के बारे में बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है।
Realme 13 Pro+ डिस्प्ले के बारे में
रियलमी ने इस मोबाइल फोन में 1B colour वाला Amoled डिस्प्ले दिया गया है । इसे डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 ( nits ) peak है। 120Hz की रिफ्रेश रेट दी हुई है प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है यह मोबाइल फोन HDR इमेज भी सपोर्ट करता है।
Realme 13 Pro+ कैमरा क्वालिटी
Back Camera : इस मोबाइल फोन में ट्रिपल दिया गया है जिनमें 50 MP का मल्टी डायरेक्शनल ( wide ) कैमरा दिया हुआ है 50 मेगापिक्सल का periscope telephoto एक और अन्य कैमरा मिलता है। इस camera में 3x optical zoom भी दिया गया है 8MP का ( ultra wide ) कैमरा के साथ tripal कैमरा सेट दिया गया है इस कैमरे द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30fps मैं कर सकते हैं।
selfie Camera : Realme 13 Pro+ में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Read Also… नोकिया ने किया 4G कीपैड फोन Nokia 225 4G लॉन्च USB – C के साथ जाने पूरी डिटेल्स
Storage
रियलमी ने इस मोबाइल फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा 8GB 256GB, 12GB 256GB, 12GB 512GB के स्टोरेज के साथ इस मोबाइल फोन को लांच किया किया जाएगा।
Battery परफॉर्मेंस
इस मोबाइल फोन का बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहने वाला है। क्योंकि यहां पर रियलमी ने इस मोबाइल फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 80 W का wired charger मिलता है इस मोबाइल फोन को 49 मिनट में 100% चार्ज करने का एडवर्टाइजमेंट भी रियलमी के द्वारा किया जा रहा है।
Realme 13 Pro+ प्राइस
इस मोबाइल फोन का प्राइस 8gb ram 256 gb storage के साथ ₹ 32,999 है।
Realme 13 Pro+ अन्य फीचर्स
- इस मोबाइल को में फिंगरप्रिंट Under Display दिया गया है।
- Realme 13 Pro+ का अंतूतू स्कोर 663084 (v10) है।
- यह स्मार्टफोन IP65 rating के साथ dust/water resistant बनाया गया है।
Read Also… Nothing Phone 2A Plus: स्मार्टफोन की दुनिया में नया तहलका जानें क्या है खास