keypaid मोबाइल में UPI के साथ scan and pay की सुविधा केवल ₹1,199 देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HMD UPI MOBILE : अगर आप भी keypaid मोबाइल फोन के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं। या फिर आप कर qr स्कैन करके पेमेंट करना चाहते हैं। इसका कारण यह हो सकता है कि आपके पास स्मार्टफोन खरीदने का बजट नहीं है। या फिर UPI पेमेंट के जारी होने वाले fraud से बचना चाहते हैं।

इसके कई कारण हो सकते है। आपके पास सैलरी अकाउंट हो जिसमें अधिक पैसा होता है। और आप अपने स्मार्टफोन से इसे किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन से कनेक्ट नहीं कर रहे हैं। यह सोचकर कि कहीं आपके साथ धोखाधड़ी न हो जाए तो आपका सोचना भी बिल्कुल सही है। क्योंकि आजकल स्मार्टफोन के जरिए बहुत लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर दिए जा रहे हैं।

Scammer किसी न किसी तरीके से आपके बैंक अकाउंट में पड़ी हुई राशि को खाली कर देते हैं। इसीलिए आप इन सभी यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन अब आपको यूपीआई का इस्तेमाल करने में कोई मुश्किल नहीं होगी क्योंकि मार्केट में अब ऐसे भी स्मार्ट ( keypaid ) कीपैड मोबाइल फोन आ गए हैं। जिनके द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं।

हम यहां पर आपको कुछ ऐसे ही की keypaid mobile phone के बारे में बताएंगे जिनके सहायता से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। और इन मोबाइल फोन को हैक करना भी थोड़ा कठिन होता है। क्योंकि आपको जानते हैं कि कीपैड फोन मोबाइल फोन में ज्यादा सुविधाएं नहीं मिलती है इसके कारण वह सुरक्षित रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसे मोबाइल keypaid फोन के बारे में बताने वाले हैं। जिनके द्वारा यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन बिल्कुल ही सस्ते मोबाइल फोन है। जो कि आपको एक सामान्य मोबाइल फोन की बराबर ही यह मोबाइल फोन की कीमत देखने को मिलेगी।

read also.. Samsung Galaxy S24 FE : सस्ते में लॉन्च हुआ samsung galaxy s24 fe यहाँ जानें price,features सब कुछ

keypaid mobile phone supported UPI transactions Scan and Pay

सबसे पहले यहां पर आपको हम सबसे पहले कीपैड मोबाइल फोन, Upi keypad mobile price के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप यूपीआई ट्रांजैक्शन भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं।

HMD 105 mobile

HMD 105 : इस कीपैड मोबाइल फोन में आपको यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। इस मोबाइल फोन का वजन 77 ग्राम बताया जाता है। इस मोबाइल फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसमें 4MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसी के साथ 4MB की ही रैम दी गई है। और इसमें 32GB का माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।

इस मोबाइल फोन को आईपी रेटिंग IP54 दिया गया है। यह मोबाइल फोन माइक्रो यूएसबी चार्जर के साथ आता है। इस मोबाइल फोन का प्राइस केवल ₹1,199 है। इस मोबाइल को ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट अमेजॉन और अन्य स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे ऑफिशल HMD की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

HMD 105 mobile
HMD 105 mobile

HMD 110 mobile

HMD 110 : इस मोबाइल फोन की कीमत ₹1,399 रुपए है। इस मोबाइल फोन में भी 1000 mAh की बैटरी दी गई है। 3.5 एमएम जैक मिलता है। इस के साथ इसमें 4MB का इंटरनल स्टोरेज और 4MB का RAM दिया गया है। इसके अलावा इसमें मिनी सिम कार्ड लगाया जा सकता है। माइक्रो यूएसबी चार्जर यह मोबाइल फोन में दिया गया है। यूपीआई पेमेंट का फीचर इस मोबाइल फोन में भी दिया गया है।

HMD 110 mobile
HMD 110 mobile

Nokia 3210 mobile

Nokia 3210 : नोकिया UPI पेमेंट कीपैड मोबाइल फोन लॉन्च करने में पीछे नहीं रहा है। नोकिया का भी यह मोबाइल फोन ₹3,799 की कीमत पर उपलब्ध है. यह मोबाइल फोन 4G नेटवर्क पर चलता है। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम s30+ दिया गया है। चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप C मिलता है।

33 वाट का चार्जर इसमें मिलता है। इस मोबाइल फोन का सीपीयू Unisoc T107 दिया गया है। 128 MB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। और 64 MB का रैम इसमें दिया गया है। 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। जो आपको बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप देगी। 3.5 एमएम जैक मिलता है।

read also.. Vivo t4 5g मोबाइल की लॉन्च Date Fix इस दिन होगा लॉन्च price केवल ₹14,999

Nokia 3210 mobile
Nokia 3210 mobile

Nokia 235 4G mobile

Nokia 235 : इस कीपैड फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Nokia 4G keypad Mobile में एलइडी लाइट दी गई है। चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप C मिलता है। 3.5 एमएम जैक दी गई है। 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। 128 MB का इंटरनल Storage और 64 MB का रैम मिलता है। 32GB इसकी मेमोरी कार्ड के द्वारा स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। 33 वाट का fast चार्ज इसमें दिया गया है। इस मोबाइल फोन की कीमत ₹3,950 है।

Nokia 235 4G mobile
Nokia 235 4G mobile

conclusion: हमने आपको यहां पर जितने भी कीपैड मोबाइल फोन के बारे में बताया मोबाइल फोन में यूपीआई सुविधा दी गई है। यहां पर आप scan and pay द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं। यह सभी कीपैड मोबाइल फोन यूपीआई सिस्टम से जुड़े हुए हैं। इनका use करना भी बहुत ही आसान है।

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point