realme 14 pro : रियलमी बहुत ही सस्ते में अपना नया स्मार्टफोन दमदार features के साथ लांच होने वाला है। इस मोबाइल फोन को रियलमी में कंपनी द्वारा realme 14 pro plus 5g के नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे कि इस मोबाइल फोन में Ai फीचर्स का उपयोग किया गया है।
यह मोबाइल फोन बिल्कुल ही सस्ते में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर दिए जाने के कारण यह मोबाइल फोन गेमिंग के लिए बहुत ही बढ़िया मोबाइल फोन होने वाला है।
इस मोबाइल फोन में 8GB रैम भी दी जा रही है। आपको इस आर्टिकल में realme 14 pro 5g स्मार्टफोन के बारे में स्पेसिफिकेशन बताने वाले हैं। और इसी के साथ आपको launch date और price क्या हो सकती है। इसके बारे में भी इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं।
realme 14 pro plus launch date in india
realme 14 pro plus 5g launch date : रियलमी के इस शानदार और तगड़े लांच होने वाले मोबाइल फोन के बारे में बताया जा रहा है। कि यह मोबाइल फोन फरवरी 2025 के आसपास में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस मोबाइल फोन की लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह एक अनुमान बताए जा रहा है कि यह मोबाइल फोन फरवरी 2025 में लॉन्च होगा।
read also.. keypaid मोबाइल में UPI के साथ scan and pay की सुविधा केवल ₹1,199 देखें पूरी जानकारी
Realme 14 pro plus 5g price in india
realme 14 pro plus price : इस मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च होने की संभावनाएं बताई जा रही है। जिसमें 8GB ram 128 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की कीमत 13,999 रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹16,999 बताई जा रही है।
12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की कीमत ₹24,499 के आसपास के लांच होने की संभावना है। हालांकि realme 14 pro price मोबाइल के बारे में कंपनी द्वारा अभी तक प्राइस घोषित नहीं की गई है। लेकिन अनुमान के अनुसार यह मोबाइल फोन इसी प्राइस रेंज में लांच होने वाले हैं।
realme 14 pro specs
camera set-up
इस मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64MP + 8MP + 32MP के कैमरे दिए जा रहे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। 8 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा और 32 मेगापिक्सल का telescope कैमरा दिया जाएगा। इस मोबाइल फोन के कैमरे द्वारा 4K के वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा होगी। digital zoom, filter जैसे सभी प्रकार के उपयोगी फीचर्स को इस मोबाइल फोन में शामिल किया गया है।
front camera : फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। यहां पर भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा होगी और सभी प्रकार के मुख्य features उपलब्ध होंगे।
Display : realme 14 pro plus 5g स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्पले होगी इसमें एमोलेड स्क्रीन दी जा रही है। यह मोबाइल फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट में उपलब्ध होगा स्क्रीन की साइज 6.8 inches रखी गई है।
read also.. Samsung Galaxy S24 FE : सस्ते में लॉन्च हुआ samsung galaxy s24 fe यहाँ जानें price,features सब कुछ
storage & RAM : स्टोरेज और रैम के आधार पर तीन वेरिएंट उपलब्ध होंगे जिसमें 8GB रैम और 128GB और ,8GB रैम के साथ 256 जीबी होगा इसके अलावा 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी इसमें देखने को मिल सकता है।
performance : रियलमी के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus प्रोसेसर दिया जाएगा। इस मोबाइल फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 के साथ होगा। इसमें adreno 750 सीपीयू देखने को मिलेगा ऑक्टा कोर का सीपीयू के साथ यह मोबाइल फोन आएगा।
battery : realme 14 pro मोबाइल फोन में 5000 mAh 5000 की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी Li polymer टेक्नोलॉजी से निर्मित है। चार्जिंग के लिए इसमें super vooc 100W चार्ज दिया जा रहा है।
realme 14 pro plus kab launch hoga
यह स्मार्टफोन February 2025 के आसपास लांच होने की संभावनाएं है।
realme 14 pro plus price in india flipkart
अभी यह मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल नहीं है। क्योंकि बिना लॉन्च के फ्लिपकार्ट पर मोबाइल लिस्ट नहीं होता है। जैसे ही यह मोबाइल फोन लॉन्च होगा फ्लिपकार्ट पर भी अवेलेबल हो जाएगा जहां से इसे खरीद भी जा सकेगा।
conclusion : हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा realme 14 pro plus 5g मौसम के बारे में जानकारी बताइए यह जानकारी आपको अच्छी लगती है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।