मोबाइल के इस जमाने में सभी कंपनियां अपने नए-नए मोबाइल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। यहां पर मोटरोला भी अभी पीछे नहीं रह गया है। मोटोरोला कंपनी द्वारा भी अपना नया मोबाइल फोन Motorola Edge 50 लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। सूचना के मुताबिक Motorola Edge 50 जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाला है। मोटरोला ने इस मोबाइल फोन की अनाउंसमेंट 1 August को कर दी है।
Motorola का यह मोबाइल फोन ₹27,999 के आसपास लांच होने की संभावना है। अगर आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं। या फिर मोटरोला के इस मोबाइल फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में हम पूरी तरह से Motorola Edge 50 के बारे में स्पेसिफिकेशन बताने वाले हैं। जिन्हें पढ़ कर आपको इस मोबाइल फोन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
Read Also.. Realme 13 Pro+ शानदार स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी
Motorola Edge 50 में इस प्रकार के होंगे नए फीचर्स
Motorola Edge 50 Specification
डिस्प्ले के बारे में
Motorola ने इस मोबाइल फोन में HDR10+ के साथ 1B colour वाले डिस्प्ले के साथ यह मोबाइल फोन लांच होने वाला है। यह डिस्प्ले P-OLED डिस्प्ले होने वाली है जिसमें 1600 nits ( peak ) ब्राइटनेस के साथ यह मोबाइल फोन लांच होने वाला है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले की साइज 6.7 inches की होने वाली है। जिसके साथ इसका resolution 1220 x 2712 pixels का होगा इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 दिया जा रहा है।
चिपसेट और OS के बारे में
Motorola ने इस मोबाइल फोन में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 1 AE चिपसेट दिया जा रहा है।। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा जिसमें दो एंड्राइड मेजर अपडेट दिए जाएंगे इसके साथ ही इस मोबाइल फोन का GPU – Adreno 644 है। इसके साथ ही मोटोरोला ने इसे मोबाइल फोन में CPU – Octa-core दिया है
Back कैमरा परफॉर्मेंस
इस मोबाइल फोन में back साइड में तीन कमरे दिए गए हैं। जिनमें 50MP ( wide ) multi-directional कैमरा दिया गया है ।10MP telephoto with 3x optical zoom दिया जा रहा है। 13 MP का (ultrawide) कैमरे से मोबाइल फोन में दिए जा रहे हैं। इससे के मोबाइल फोन के कैमरे से काफी अच्छी क्वालिटी की फोटो खींच सकते हैं। और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इस मोबाइल के main camera द्वारा 4K@30fps क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Selfie कैमरा परफॉर्मेंस
सेल्फी कैमरा भी काफी अच्छा कैमरा मोटरोला में इस मोबाइल फोन में दिया है। फोटो खींचने के लिए 32 MP वाइड एंगल कैमरा इस मोबाइल फोन के फ्रंट में दिया गया है। जिससे काफी अच्छी सेल्फी खींच सकते हैं। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी 4K@30fps क्वालिटी की बनाई जा सकती है।
Read Also.. नोकिया ने किया 4G कीपैड फोन Nokia 225 4G लॉन्च USB – C के साथ जाने पूरी डिटेल्स
Battery & Charger के बारे में
Motorola Edge 50 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्ज करने के लिए 68W TurboPower wired चार्जिंग मिलता है। इसके साथ ही 15W वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी इस मोबाइल में मिलता है।
Storage & RAM से संबंधित जानकारी
मोटरोला कंपनी ने इस मोबाइल फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है इसकी स्टोरेज 256GB की होने वाली है। तथा इसकी RAM 6 GB के साथ यह मोबाइल फोन लॉन्च होगा
Motorola Edge 50 की अन्य विशेषताएं
- इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर अंडर डिस्पले दिया जाएगा
- फोन तीन कलर में लॉन्च होगा Jungle Green. Jungle Green, Koala Gray
- इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम जैक नहीं है।
- आवाज के लिए stereo speakers दिए गए हैं ।
- यह मोबाइल IP68 रेटिंग प्राप्त है जिसमें dust/water नहीं जाएगा
- इस मोबाइल फोन का weigh 180 ग्राम है।
- इस Smart फोन में e-SIM भी लगा सकते हैं।
Motorola Edge 50 price
इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग प्राइस ₹27,999 होने वाली है।
Motorola Edge 50 launch Date
यह मोबाइल फोन 8 अगस्त को लॉन्च हो जाएगा इसके बाद आप इन्हें ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मोटरोला की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Conclusion : यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Read Also.. Poco F6 mobile Specification in 15 points