Realme Narzo 70 turbo : भारतीय बाजार में बहुत ही जल्दी Realme का नया मोबाइल फोन दस्तक देने वाला है। रियलमी कंपनी इस मोबाइल फोन को Realme Narzo 70 turbo 5g के नाम से इंडिया में लॉन्च करेगी। इस मोबाइल फोन में आकर्षण का फीचर यह होगा कि इसमें Motersport से प्रेरित होकर इस मोबाइल फोन की डिजाइन को तैयार किया गया है।
यह मोबाइल फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ SuperVOOC चार्ज के साथ लॉन्च होगा। यह मोबाइल फोन 27 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। इस मोबाइल फोन में बहुत ही तगड़े – तगड़े फीचर भी दिए गए हैं। जो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं। इस Realme Narzo 70 turbo 5G मोबाइल फोन में Ai आधारित 50 MP का कैमरा दिया जाएगा इस मोबाइल फोन के कैमरे के जरिए फोटो को Ai के जरिए अधिक सुंदर बनाने की सुविधा मिलेगी।
Read also.. Tecno Spark 20 Pro 5G:मात्र ₹15,999 में मिल रहा Tecno का यह 5G मोबाइल Dual 108MP कैमरा के साथ
Realme Narzo 70 turbo specifications
Rear Camera : यह मोबाइल फोन में 50MP Ai camera का उपयोग किया गया है। Ai कैमरे द्वारा खींची गई तस्वीर को मोबाइल द्वारा clean And Quality में अपग्रेड करके देता है। जिससे इमेज और भी अच्छी लगती है। इस मोबाइल फोन में 3 कैमरे दिए गए हैं। जिनमें 50MP Ai Camera + 2 MP + marco + 8MP कैमरा इस मोबाइल फोन में दिए गए हैं।
इसके साथ ही यहां पर Auto flash, Ai face detection, Digital Zoom, touch to focus, Nignt mode , pro mode , marco mode , जैसे Features भी इसी मोबाइल फोन में दिए गए हैं। जिससे अलग-अलग प्रकार की क्वालिटी में इमेज खींची जा सकती है। यह मोबाइल फोन 3840×2160 @ 30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।
Front Camera : इस मोबाइल फोन में फ्रंट में 16MP Single कैमरा दिया जाएगा जिस भी अच्छी वीडियो बना सकते हैं। और अच्छी फोटो खींच सकते हैं इसके फ्रंट कैमरे में भी सभी प्रकार के महत्वपूर्ण कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। यह मोबाइल द्वारा फ्रंट कैमरे से 1920×1080/@30fps में वीडियो बना सकते हैं।
Read also.. Redmi 11 prime 5G: Redmi का redmi 11 prime 5g मात्र ₹9,999 मिल रहा जल्दी खरीदे इस प्रकार
Display : Realme Narzo 70 Turbo 5G मोबाइल फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है। यह मोबाइल फोन पंच होल के साथ आएगा इस मोबाइल फोन 120HZ Refresh Rate की होगी इसी के साथ इसमें Gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
Storage And RAM : रियलमी का Narzo 70 turbo 5G स्मार्टफोन 4 स्टोरेज और RAM वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिनमें से 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB में इस मोबाइल फोन की लांच होने की सूचनाएं दिख रही है। हालांकि इसमें कंपनी लॉन्च होते समय चेंज भी कर सकती है।
Performance: इस मोबाइल फोन का performance में तो बहुत ही तगड़ा होने वाला है। क्योंकि रियलमी ने इस मोबाइल फोन नहीं turbo फीचर दिए हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन मोटरस्पोर्ट्स से भी जुड़ा हुआ है। जिसके कारण इसमें तगड़े तगड़े फीचर से दिए गए हैं। इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7300 processor दिया जा रहा है। इसके साथ इस मोबाइल फोन में Android 14 दिया जा रहा है। जो बाद में Android 15 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें Realme Ui दिया जाएगा।
Design: यह मोबाइल फोन तीन कलर में लॉन्च होगा जिनमें पर्पल, yello, फॉरेस्ट ग्रीन कलर इस मोबाइल फोन में दिए जाएंगे यह मोबाइल फोन IP54 होगा।
Battery : यह मोबाइल फोन 45W के SuperVOOC charger के साथ आएगा इस मोबाइल फोन की बैटरी 5000 mAh की दी जा रही है। इस मोबाइल की बैटरी को 27 मिनट में 50% चार्ज इसके Charger के द्वारा किया जा सकता है।
Realme Narzo 70 turbo 5G price
इस मोबाइल फोन का ( Expected Price ) मूल्य 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ₹14,999 और 8GB स्टोरेज और 128 जीबी के साथ इसका मूल्य ₹16,999 इसके अलावा 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ 19,499 रुपए और 12 जीबी रैम और 256gb स्टोरेज में इसका मूल्य ₹21,499 के आसपास हो सकती है।
Read Also.. OPPO F27 pro + 5g price : oppo का नया मोबाइल oppo f27 pro plus आया मार्केट में कीमत सिर्फ
Realme Narzo 70 turbo 5G Processor
इस मोबाइल फोन में प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 दिया जाएगा।
Realme Narzo 70 turbo Antutu Score
Narzo 70 turbo 5g का अंतूतू स्कोर 700K+ है।
realme narzo 70 turbo 5g launch date in india
24 सितंबर 2024 को इवेंट के दौरान इस मोबाइल फोन के लांच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Realme Narzo 70 turbo 5G price in India
इस मोबाइल फोन का मूल्य india में ₹14,999 ( Expect price ) होगा।
Conclusion: इस आर्टिकल में आपको बताई गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट के द्वारा भी बता सकते हैं।