infinix ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला फोन कोड़ियो के भाव में infinix note 40x 5g, 256GB स्टोरेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

infinix ने अपना नया मोबाइल और भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस infinix note 40x 5g मोबाइल फोन में 108MP का कैमरा दिया है। जिससे कि हाई क्वालिटी की इमेज और वीडियो बनाई जा सकती है।यह मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट पर केवल ₹13,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

इसके साथ ही इस मोबाइल फोन का स्टोरेज भी 256 GB का दिया गया है। यह मोबाइल फोन बजट फोन होगा क्योंकि इसे काफी सस्ता लांच किया गया है। यह मोबाइल फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच हुआ है। इसमें आप 5G इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदने के इच्छुक है या फिर इस मोबाइल फोन के बारे में डिटेल पढ़ना चाहते हैं। तो आपको इस आर्टिकल में infinix note 40x 5g स्मार्टफोन के बारे में सभी प्रकार की मुख्य डिटेल्स मिल जाएगी। जिन्हें पढ़कर आपको इस मोबाइल फोन के बारे में सभी प्रकार के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

infinix note 40x 5g specifications

ChipsetMediatek Dimensity 6300
OSAndroid 14, XOS 14
Display IPS LCD, 120Hz
Storage256GB
RAM8GB, 12GB
Main Camera108MP (wide) + 2MP (marco) + AI Lens
selfie Camera8MP
Video Recording1440p@30fps
Battery5000 mAh
Charger18W wired
USBType-C 2.0
fingerprintside-mounted
3.5mm jackYES
ColourLime Green, Black, Palm Blue
Antutu Score415,102 (V) 10
Price₹13,499
infinix note 40x specification
infinix note 40x specification

Read also.. मात्र ₹8,990 में मिल रहा Poco c75 price, launch date, specs सब कुछ देखें यहां

infinix note 40x Display क्वालिटी कैसी है

बजट फोन की श्रेणी में आने के कारण इस मोबाइल फोन की डिस्पले क्वालिटी नॉर्मल है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही में इस मोबाइल फोन में IPS LED पैनल लगा हुआ है। सस्ता होने के कारण इस मोबाइल फोन की डिस्पले क्वालिटी थोड़ी सी नॉर्मल रखी गई है। लेकिन इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा होने वाला है। इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 inches की दी गई है जिसका Resolution 1080 x  2460 का बनता है जो की बहुत ही अच्छा है।

infinix note 40x 5g performance कैसा होगा

इस मोबाइल फोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया होने वाला है। क्योंकि इस मोबाइल फोन में Android 14 दिया हुआ है। जिसके साथ infinix का XOS 14 OS दिया गया है। जिसके कारण इसका परफॉर्मेंस बजट फोन के मुकाबले भी काफी अच्छा होगा इसके साथ ही इस मोबाइल फोन का चिपसेट भी काफी अच्छा दिया गया है। इस मोबाइल फोन में Chipset – Mediatek Dimensity 6300 दिया गया है। जिसके साथ Octa-core का CPU दिया गया है Mali-G57 MC2 – GPU दिया गया है।

RAM & Storage के बारे में

infinix note 40x 5g स्मार्टफोन में दो वेरिएंट में स्टोरेज और RAM के आधार पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में 8GB RAM 256GB, 12GB 256GB UFS 2.2 स्टोरेज वेरिएंट में यह मोबाइल मिलेगा।

infinix note 40x 5g कैमरा क्वालिटी

main camera : इस मोबाइल फोन में कैमरा क्वालिटी काफी अच्छे होने वाली है। क्योंकि इसमें Main कैमरा 108 मेगापिक्सल (wide ) का दिया हुआ है। जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का marco कैमरा मिलता है इसके साथ ही एक AI Camera भी दिया गया है। जो आपकी फोटो वीडियो को काफी क्वालिटी में ऑप्टिमाइज करके दिखाएगा यहां पर 1440p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

selfie camera : सेल्फी कैमरा इसमें 8 मेगापिक्सल का मिलता है इसके साथ ही doul LED फ्लैश जैसी सुविधा एवं अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण कैमरा features इस मोबाइल में दिया गया है।

Read Also… मात्र 12,999 में मिल रहा Nokia hmd crest 5G , 50MP वाला जबरदस्त Ai कैमरा जाने पूरी डिटेल्स

Battery बैकअप & Charger

infinix ने इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी हुई है जिसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा होने वाला है। इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 18W wired चार्ज भी मिलता है। इसके साथ यह मोबाइल फोन reverse wired चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

infinix note 40x स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स

  • इस मोबाइल फोन में 3.5 एमएम जैक भी दिया गया है।
  • फिंगरप्रिंट side mounted दिया हुआ है।
  • इसी के साथ USB Type-C 2.0 भी इस मोबाइल फोन में दिया गया है।
  • लाउडस्पीकर के लिए dual speakers दिए गए हैं।
  • इस मोबाइल फोन का वजन 201 ग्राम है।
  • यह 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।
  • यह तीन कलर वेरिएंट Starlit Black, Lime Green , Palm Blue में लॉन्च हुआ है।
infinix note 40x
infinix note 40x

इंफिनिक्स नोट 40x की कीमत कितनी है?

इंफिनिक्स नोट 40x की शुरुआती कीमत 8GB RAM 256GB storage के साथ ₹13,499 है।

इंफिनिक्स नोट 40x कब लॉन्च होगा?

इंफिनिक्स नोट 40x स्मार्टफोन 9 अगस्त 2024 को फ्लिपकार्ट पर सेल होना स्टार्ट हो गया है।

Infinix note 40x antutu score.

Antutu Score : 415,102

Infinix note 40x price.

Infinix note 40x priceis is ₹13,499 .

Conclusion: इस पोस्ट में आपको infinix note 40x 5g स्मार्टफोन के बारे में जानकारी पढ़ने को मिली यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

1 thought on “infinix ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला फोन कोड़ियो के भाव में infinix note 40x 5g, 256GB स्टोरेज”

Leave a Comment

Oppo Find X7 Ultra Specifications in 10 point google pixel 8a मिल रहा फिलिपकार्ट इतना सस्ता ₹999 में infinix note 40x : Specification in 15 points Realme GT 6T : specification in 15 Point Realme 11 Pro Plus : Full Specifications in 15 point